महर्षि टाइम्स
चितबड़ागांव बलिया । क्षेत्र के भीखा साहब गुलाल साहब स्पोर्ट स्टेडियम मानपुर चितबड़ागांव में चल रहे चितेश्वरनाथ किक्रेट प्रतियोगिता के चौथे दिन दो मैच खेला गया जिसमें पहला मैच चितबड़ागांव और धनवती बिहार के बीच खेला गया। जिसमें पहले चितबड़ागांव की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए निर्धारित 10 ओवर 97 रन लक्ष्य दिया।जबाब में उतरी धनवती बिहार की टीम ने 5.5 ओवर में 3 विकेट खोकर लक्ष्य प्राप्त कर इस मैच को सात विकेट जीत लिया।
प्रथम मैच के मुख्य अतिथि मानपुर ग्राम प्रधान इम्तियाज अहमद और विशिष्ट अतिथि लक्ष्मी कांत सिंह गोपाल जी रहे।
इस टूर्नामेंट का पहला क्वाटर फाइनल मैच धनवती बिहार और रामपुर के बीच खेला गया।इस मैच में रामपुर टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम ने निर्धारित 10 ओवर में 87 रन बनाए जबाब में उतरी धनवती बिहार ने 2 विकेट गंवाकर 4.4 ओवर में लक्ष्य प्राप्त कर लिया ।
द्वितीय मैच के मुख्य अतिथि थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार चौधरी रहे
अतिथियों ने फीता काट कर व खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मैच आगाज़ किया इस मैच में अम्पायर की भूमिका में मिथिलेश सिंह एवं मंजीत सिंह व स्कोरर कृष्ण देव सिंह,दीपू कुमार सिंह रहें।इस मौके पर पंकज गुप्ता, पीयूष सिंह,सुधीर सिंह, वरूण सिंह,विक्रम विशाल यादव,विनय सिंह, प्रकाश सिंह,शिब्बू सिंह आदि मौजूद रहे हैं।



