प्रदीप कुमार पाण्डेय।
गाजीपुर। जनपद के सादात थाना क्षेत्र के प्यारेपुर साधु कुटी के पास रविवार की सुबह दो बाइकों की भीषण भिड़ंत में आजमगढ़ जिले के भगवानपुर खीरा निवासी 27 वर्षीय कुंदन यादव की मौत हो गई। इस हादसे में दूसरा बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया और उसे इलाज के लिए वाराणसी ट्रामा सेंटर भेजा गया। मृतक कुंदन यादव वाराणसी के पहाड़ियां में हलवाई का काम करता था और वह 6 बहनों में इकलौता भाई था। 22 जनवरी को ही उसकी शादी हुई थी, जिससे परिवार में खुशी का माहौल था, लेकिन अब उनके परिवार में गहरी शोक की लहर दौड़ गई है।
घटना के बाद सादात थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मृतक के चचेरे भाई की तहरीर पर मामला दर्ज किया और दोनों बाइकों को कब्जे में लिया। घटनास्थल पर पहुंचे पुलिस अधिकारी थाना अध्यक्ष कौशलेंद्र प्रताप सिंह ने घायलों को मिर्जापुर पीएसी भेजा, जहां कुंदन को मृत घोषित कर दिया गया, जबकि बच्चों की हालत में सुधार हुआ।
कुंदन यादव अपनी बहनें, माता-पिता और हाल ही में विवाहिता पत्नी मंजू के साथ खुशहाल जीवन की शुरुआत कर चुका था, लेकिन इस हादसे ने उसकी जीवन यात्रा को समाप्त कर दिया।
