प्रदीप कुमार पाण्डेय।
गाजीपुर। जनपद में एवं ग्रामीण क्षेत्रों में संत शिरोमणि सद्गुरु रविदास जी की जयंती धूमधाम से मनाई गई। इसके अंतर्गत थाना कोतवाली मुहम्मदाबाद क्षेत्र के अंतर्गत और आसपास के ग्रामीण इलाकों में संत शिरोमणि सद्गुरु रविदास जी की जयंती बड़े धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर नगर और गांवों में जगह-जगह उनके प्रति श्रद्धा और सम्मान व्यक्त करने के लिए भव्य कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
पर्व के अवसर पर नगर क्षेत्र के विभिन्न स्थानों जैसे भट्टी मोहल्ला, जफरपुरा, दाउदपुर, बालापुर और अन्य क्षेत्रों में संत शिरोमणि सद्गुरु रविदास जी की प्रतिमाओं पर श्रद्धालुओं ने पुष्प अर्पित किए और दीप जलाए। श्रद्धालुओं ने इस दिन को अपने जीवन में संत रविदास जी के शिक्षाओं को आत्मसात करने का अवसर माना।
इस अवसर पर एक शानदार झांकी भी निकाली गई, जिसमें संत रविदास जी के जीवन और उनके संदेशों को प्रस्तुत किया गया। इस झांकी में सजे-धजे श्रद्धालु गाजे-बाजे के साथ सड़कों पर आगे बढ़े। साथ ही, इस भव्य जुलूस में हजारों श्रद्धालुओं ने भाग लिया और संत शिरोमणि रविदास जी के भजनों का गान करते हुए जुलूस में शामिल रहे।
झांकी का यह जुलूस नगर के गोलंबर से होते हुए मुख्य बाजार क्षेत्रों जैसे दाल मंडी, रूई मंडी, लोहार पट्टी और नवापुर मोड़ से गुजरते हुए पुनः अपने प्रारंभिक स्थान पर वापस लौटा। पूरे नगर का भ्रमण करते हुए यह जुलूस दिनभर की शोभा बढ़ाता रहा।
कार्यक्रम के दौरान विभिन्न सांस्कृतिक गतिविधियाँ, भजन कीर्तन और धार्मिक अनुष्ठान आयोजित किए गए। श्रद्धालु पूरे दिनभर अपनी श्रद्धा व्यक्त करते रहे और संत रविदास जी की उपदेशों और योगदान पर चर्चा की। यह दिन संत शिरोमणि की जयंती के रूप में एक महत्वपूर्ण धार्मिक और सांस्कृतिक अवसर के रूप में मनाया गया।

