कोई भी खेल हो खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा का पुरी कोशिश करनी चाहिए - जिला क्रीड़ा अधिकारी

MAHARSHI TIMES
0


प्रदीप कुमार पाण्डेय।

गाज़ीपुर ।नेहरु युवा केंद्र गाजीपुर, माय भारत, युवा कार्यक्रम कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय ,भारत सरकार के तत्वधान में जनपद स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता बुड्ढा हॉस्टल छावनीलाइन में संपन्न हुआ ।उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि अरविंद यादव जिला क्रीड़ा अधिकारी ने कहा कि कोई भी खेल हो खिलाडी को अपनी प्रतिभा के प्रदर्शन के लिए पूरी कोशिश करनी चाहिए तथा नियम संगत खेलना चाहिए ।जब दो टीमें लड़ेगी तो विजय तो एक   को ही मिलेगी किंतु इसका तात्पर्य यह नहीं की हारने वाली टीम कमजोर थी। उसे अगली प्रतियोगिता में अपने टीम की कमियों में सुधार कर आगे बढ़ना चाहिए। अध्यक्षीय संबोधन में दिलीप कुमार जिला युवा कल्याण अधिकारी ने कहा कि युवा खेल को दैनिक दिनचर्या  में लाए। खेल से उत्तम स्वास्थ की प्राप्ति होती है । समापन समारोह की मुख्य अतिथि नगर पालिका चेयरमैन । सरिता अग्रवाल ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि खिलाडी देश की धरोहर है ।वर्तमान परिपेक्ष में जिस प्रकार महिलाएं भी खेल के क्षेत्र में आ रही हैं, निश्चित रूप से माता-पिता में लड़का लड़की के बीच की असमानता की खाई पट रही है। लोग बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ को बढ़ावा दे रहे हैं। उन्होंने खिलाड़ियों को अपने जिले का नाम पूरे देश में प्रतिस्थापित करने का आवाह्न किया। विशिष्ट अतिथि विनोद अग्रवाल पूर्व चेयरमैन नगर पालिका परिषद ने कहा कि खिलाडी धन्य है जो युद्ध के मैदान कोई खेल के  मैदान में बदल देते हैं ।जब खेलते हैं तो अपने देश के लिए । यह भी राष्ट्र भक्ति है ।जनपद स्तरीय महिला कबड्डी में मरदह की टीम कड़े मुकाबले में मुहम्मदाबाद से जीत दर्ज की। बालीवाल  पुरुष  बिरनो विजेता तथा  मनिहारी विकास खंड उप विजेता रहा। साइकिल दौड़ धीमी 500 मीटर में आरती राजभर बिरनो, सपना यादव मरदह तथा खुशबू मनिहारी ने त्रितीय स्थान प्राप्त किया ।बैडमिंटन महिला प्रतियोगिता में सपना यादव मरदह ,आनंदिता यादव मुहम्मदाबाद तथा श्रेया चौहान बिरनो ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 45से 55 किलो वर्ग   कुश्ती में अमन मनिहारी विजेता रहे ।इस अवसर पर विजेता उप विजेता तथा तृतीय स्थान प्राप्त खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया ।अतिथियों का स्वागत नेहरु युवा केंद्र के लेखा एवं  कार्यक्रम सहायक सुभाष चंद्र प्रसाद ने किया। संचालन अंगद सिंह यादव ने किया। सभी के प्रति धन्यवाद ज्ञापन नेहरु केंद्र के उप निदेशक कपिल देव ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में उमेश श्रीवास्तव समाज सेवी ,कालीचरण चौहान, पारसनाथ यादव ,रामाधार यादव अनिकेत चौहान ,मनोज कुमार यादव ,रंजीत प्रजापति , बी  एस मौर्य  आदि का सहयोग  सराहनीय रहा।

Post a Comment

0Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Post a Comment (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top