महर्षि टाइम्स
चितबड़ागांव बलिया । थाना परिसर में आगामी पर्व संत रविदास जयंती को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए सोमवार को शांति समिति की बैठक थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार की अध्यक्षता में हुई। बैठक में थानाध्यक्ष ने शासन के नियमों का पालन करते हुए पर्व मनाने की अपील की। कहा एक-दूसरे की सुविधाओं का ध्यान रखते हुए परम्परागत रास्ते से झांकी और जुलूस निकाले। कोई भी नई परम्परा शुरू नहीं होनी चाहिए। कोई भी व्यक्ति यदि अफवाह फैलाते पाया गया तो उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। थानाध्यक्ष ने आए हुए आयोजकों से अपील किया कि जुलूस के दौरान डीजे मानक के तहत बजने चाहिए। झांकी में धार्मिक गीत ही बजाया जाए। किसी भी अफवाह पर ध्यान ना दें। प्रशासन और पुलिस सदैव आपके साथ है। साथ ही उन्होंने अपील की कि झांकी जुलूस परंपरागत रास्ते से ही निकालें। कोई नई परंपरा ना चालू करें। संत शिरोमणि संत रविदास जयंती पर्व हम सभी को आपसी भाईचारा का संदेश देता है। इस मौके पर उप निरीक्षक चन्द्रशेखर यादव,सभासद ज्ञान प्रकाश सिंह,सभासद शिवमंगल सिंह,महरेव के पूर्व प्रधान मोतीचन्द गुप्ता,काशी नाथ राम, राहुल कुमार,नितीश राम, सोनू कुमार,आकाश कुमार,रामस्नेही,अलख कुमार गौतम कुमार सहित दर्जनों गांवों के आयोजक सहित संभ्रांत लोग उपस्थित रहे।


