महर्षि टाइम्स
बलिया l जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफ़ेसर संजीत कुमार गुप्ता ने केंद्रीय मूल्यांकन केंद्र और भोजपुरी भवन का निरीक्षण किया l विश्वविद्यालय में विगत 25 दिसंबर 2024 से केंद्रीय मूल्यांकन का कार्य नियमित रूप से संचालित हो रहा है। स्नातक और स्नातकोत्तर विषयों के राजनीति विज्ञान, समाजशास्त्र, इतिहास, भूगोल, भौतिक विज्ञान, शिक्षाशास्त्र, हिन्दी ,कृषि विज्ञान, अंग्रेजी और रसायन विज्ञान सहित अन्य पाठ्यक्रमो का मूल्यांकन कार्य पूर्ण हो चुका है। अभी तक लगभग 3 लाख स्नातक व स्नातकोत्तर की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन सम्पन्न हो चुका है।
मूल्यांकन केंद्र पर बलिया सहित अन्य जनपदो के विश्वविद्यालय और सम्बद्ध महाविधालयों के योग्य प्राध्यापकगणों द्वारा मूल्यांकन कार्य संचालित किया जा रहा था, जिनके सहयोग के लिए कुलपति ने सभी का आभार भी व्यक्त किया।
कुलपति ने निदेशक शैक्षणिक डॉक्टर पुष्पा मिश्रा को आवश्यक दिशा निर्देश दिया l केन्द्रीय मूल्यांकन हेतु विश्वविद्यालय ने तीन सदस्यों की मूल्यांकन समिति का गणन किया है, जो सम्पूर्ण मूल्यांकन का कार्य करा रही है। इस समिति के समन्वयक प्रो अनुराग भटनागर, मनोविज्ञान विभाग, मुरली मनोहर टाउन डिग्री कॉलेज बलिया, सहायक समन्वयक डां० छबिलाल, सहायक आचार्य, राजनीति विज्ञान विभाग व डाँ सौम्या, सहायक आचार्य, गृह विज्ञान विभाग, विश्वविद्यालय परिसर है।इनके अलावा चीफ प्राक्टर डॉ प्रियंका सिंह, डॉ प्रज्ञा बौद्ध, अतुल सिंह सहित अन्य लोग मौजूद रहे l



