महर्षि टाइम्स
चितबड़ागांव बलिया । क्षेत्र के भीखा साहब गुलाल साहब स्पोर्ट स्टेडियम मानपुर चितबड़ागांव में चल रहे चितेश्वरनाथ किक्रेट प्रतियोगिता के सातवें दिन इस प्रतियोगिता का फाइनल मैच भानु एकादश गड़वार और आरा (बिहार) के बीच खेला गया।जिसमें भानु एकादश गड़वार की टीम ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और निर्धारित 14 ओवरों में 7 विकेट पर 210 रन का लक्ष्य दिया।जबाब में उतरी आरा (बिहार) की टीम 12.4 ओवर में लक्ष्य का पीछा करते हुए 135 बनाकर ऑल आउट हो गई।इस प्रतियोगिता के फाइनल मैच को भानु एकादश गड़वार ने 75 रन से जीत दर्ज कर ट्राफी पर अपना कब्जा जमा लिया सीरीज में अच्छा प्रदर्शन करने वाले बिट्टू यादव को मैन ऑफ द मैच और वीरू को मैन ऑफ द सीरीज चुना गया आज इस के मुख्य अतिथि अमरजीत सिंह और विशिष्ट अतिथि नवनीत कुमार सिंह ने संयुक्त रूप ने फीता काट कर व खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया गया इस मैच में अम्पायर की भूमिका में मंजीत सिंह एवं विशाल सिंह एवं स्कोरर बबलेश तिवारी,और अनू सिंह और कमेंट्री शिब्बू सिंह, रविन्द्र साहनी ने किया। मुख्य अतिथि अमरजीत सिंह के द्वारा विजेता और उपविजेता टीम के खिलाड़ियों को ट्रॉफी ट्रॉफी और प्रोत्साहन राशि देखकर सम्मानित किया गया इस मौके पर चेयरमैन अमरजीत सिंह, नवनीत कुमार सिंह मंकू,पूर्व क्रिकेटर सुमन सिंह, मुमताज अहमद,ताराचंद गुप्ता,मनीष सिंह, प्रकाश सिंह, अभिषेक तिवारी,सहित हजारों क्रिकेट प्रेमी मौजूद रहे।



