पुलिस अधीक्षक महोदय चौकी इंचार्ज के अकर्मण्यता का संज्ञान ले। - गोपीनाथ चौबे
महर्षि टाइम्स
चिलकहर (बलिया) पुलिस कोतवाली रसड़ा अन्तर्गत आदर्श पुलिस चौकी संवरा (देवस्थली) सीमा क्षेत्र में गोपालपुर के आसपास विद्युत मोटर्स चोरी में बाढ आ गई है,अपराधी बेखौफ होकर अपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। यह कहना है डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्मारक समिति के अध्यक्ष गोपीनाथ चौबे का।
श्री चौबे ने हमारे प्रतिनिधि को बताया कि फसलों के सिंचाई के सीजन है। सभी किसान सिंचाई के कार्य में लगे हैं, मोटर्स चोर भी सक्रिय हैं। विद्युत मोटर चोरी का आलम यह है कि चोरों ने क्षेत्र के सबसे प्रतिष्ठित एवं राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के पूर्व विभाग संघ चालक स्व0 प्रो0 आत्मा सिंह के परिवार के विद्युत मोटर के आलावा चन्द्रशेखर सिंह, सचिदा नंद सिंह, छोटे लाल सिंह , स्वतंत्रता सेनानी स्व केदारनाथ सिंह के पुत्र प्रमोद सिंह, शलभ चतुर्वेदी, सत्य प्रकाश उपाध्याय,विनय कुमार तिवारी राम जीत यादव परशु राम यादव एक गांव सीमा क्षेत्र के आसपास क्षेत्र में ही आठ दस मोटर्स की चोरी कर चुके है, जनता की नींद हराम है वहीं पुलिस प्रभारी गणेश पाण्डेय एस आई बेफिक्र चैन की नींद सो रहे हैं। जनता में आक्रोश एवं भय व्याप्त है।
श्री चौबे ने कहा कि चौकी सीमा क्षेत्र में अपराध रोकने में निष्क्रिय प्रत्यक्ष परोक्ष रूप से चोरों के संरक्षक बने चौकी इंचार्ज के इस अकर्मण्यता को लोक सेवक के आचरण के विरुद्ध नैतिक पतन ग्रस्त अपराध माना हैं। किसान चिंतित हैं पता नहीं कब किसका मोटर चोरी चला जाय।
श्री चौबे ट्यूट संप्रेषित कर पूरे प्रकरण की जांच करा अराजक तत्वों एवं चौकी प्रभारी के विधि विरोधी क्रियाकलाप की जांच करा दोषियों के खिलाफ वैधानिक कार्यवाही की मांग किया है।



