धनोपार्जन के लिए नहीं अपितु बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए विद्यालय प्रबंधन करें कार्य - दयाशंकर
महर्षि टाइम्स
रसड़ा (बलिया) आज के दौर में शिक्षा महत्वपूर्ण है, शिक्षा से ही समाज में परिवर्तन संभव है। शिक्षित बच्चें ही समाज में प्रगति का मार्ग प्रशस्त कर सकेंगे और इसके लिए इनको प्रोत्साहित करना जरूरी है। विद्यालय केवल धनोपार्जन का व व्वसाय का साधन नहीं बने अपितु बच्चों को सर्वांगीण विकास के लिए उनको शिक्षित करने का विद्यालय प्रबंधन का कार्य होना चाहिए तभी सही मायने में शिक्षा की सार्थकता साकार हो सकेगी। गुरूवार की देर सायं तक इंद्रासन मेमोरियल जन सहयोग कालेज नवापुरा में आयोजित दूसरे सत्र के दरम्यान आयोजित सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने मेधावियों को सम्मानित करने के पश्चात उक्त बाते कही। सम्मान समारोह के दरम्यान परिवहन मंत्री ने विद्यालय के चेयरमैन डा. काशीनाथ सिंह, निदेशक विनय कुमार सिंह के साथ इस दरम्यान परिवहन मंत्री ने अमृतांशु यादव कक्षा 4, स्नेहा चौहान कक्षा पांच, ऋधि चौरसिया कक्षा 6, अनन्या कुमारी 7, शान्वी यादव 8, शिवम यादव कक्षा 9, शीतल गुप्ता 11 सहित अन्य मेधावियों को मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मान से सम्मानित किया। इस मौके पर बाबा रामदल सूरजदेव ग्रुप आफ कालेजेज के निदेशक शिवेंद्र बहादुर सिंह, राणा प्रताप सिंह, परवेज अंसारी, अशोक सिंह आदि मौजूद रहे। संचालन प्रधानाचार्य रजत तिवारी ने किया।
