प्रदीप कुमार पाण्डेय।
गाजीपुर। जनपद के नगर पालिका मुहम्मदाबाद अंतर्गत शाहनिंदा चौमुहानी पर स्थित राष्ट्रीय राजमार्ग 31 पर लटकते विद्युत तार से हमेशा दुर्घटना का खतरा बना हुआ है। यह सड़क गाजीपुर से भरौली की दिशा को जाती है और चौमुहानी पुलिस चौकी से 10 कदम पूर्व की तरफ स्थित है। ट्रांसफार्मर के पास से लटकते तार राष्ट्रीय राजमार्ग 31 को पार कर रहे हैं, जो ओवरलोड ट्रकों और पिकअप वाहनों के संपर्क में आने से बार-बार टूट रहे हैं।
तेज़ गति से गुजरने वाले ट्रकों की वजह से तार रगड़ते हैं, जिससे वह टूटकर गिरते हैं, खासकर ट्रांसफार्मर के पास तार खुला है, तो यह स्थिति जानलेवा हो सकती है। इससे नागरिकों में हमेशा दुर्घटना का डर बना रहता है और क्षेत्र में बार-बार अंधेरा छा जाता है। विद्युत विभाग के अधिकारियों का कहना है कि सुधार के लिए कर्मचारी भेजे गए थे, लेकिन यदि तार की मरम्मत और मजबूती से कार्य नहीं किया गया, तो यह स्थिति फिर से बनी रहेगी, जो भविष्य में गंभीर हादसे का कारण बन सकती है।
