महर्षि टाइम्स
चितबड़ागांव बलिया ।नगर पंचायत प्रशासन के सौजन्य से निर्मित पुलिस सहायता केंद्र का उद्घाटन बुधवार की शाम पुलिस पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह द्वारा फीता काटकर किया गया। साथ ही थाने में बना प्रभारी कक्ष का उद्घाटन किया
नगर पंचायत चितबड़ागांव के द्वारा मेन रोड पर स्थित पी सी ओ तिराहा के पास नगर पंचायत प्रशासन द्वारा पुलिस सहायता केंद्र का निर्माण कराया गया है, इस नवनिर्मित सहायता कक्ष का बुधवार की शाम 4:30 बजे पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने फीता काट कर उद्घाटन किया। इस मौके पर नगर पंचायत के चेयरमैन अमरजीत सिंह एवं थाना प्रभारी प्रशांत चौधरी ने पुलिस अधीक्षक को अंग वस्त्रम् व स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। संक्षिप्त वार्ता के दरम्यान पुलिस अधीक्षक ने कहा कि व्यापारी अपने प्रतिष्ठानों के अन्दर और बाहर सीसीटीवी कैमरे लगाएं, जिससे उनकी दुकानों की सुरक्षा के साथ-साथ बाहर की गतिविधियों पर भी कैमरे की नजर रहेगी उन्होंने नगर पंचायत प्रशासन से भी आग्रह किया कि नगर की सड़कों और गलियों में महत्वपूर्ण स्थलों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने से अपराध रोकने में काफी योगदान हो सकता है। I8
पुलिस अधीक्षक के साथ अपर पुलिस अधीक्षक कृपा शंकर सिंह, क्षेत्राधिकारी सदर श्याम कांत तथा चितबड़ागांव के थाना प्रभारी प्रशांत चौधरी , महर्षि टाइम्स संपादक जितेन्द्र कुमार सिंह (विकास) उपस्थित रहे । कार्यक्रम में भाजपा के वरिष्ठ नेता सुमन सिंह, लक्ष्मीकांत सिंह गोपाल जी, लेखपाल रंजीत सिंह सहित नगर पंचायत के गणमान्य व्यक्ति वह व्यापार मंडल के लोग उपस्थित थे।