प्रदीप कुमार पाण्डेय।
गाज़ीपुर। जनपद के थाना कोतवाली मुहम्मदाबाद क्षेत्र के गुलेबाग में कुछ दबंगों द्वारा सफाई कर्मी की पिटाई किए जाने के विरोध में नगर पालिका के सभी सफाई कर्मचारियों ने जुलूस निकाला और "कर्मचारी एकता अमर रहे" के नारे लगाए। यह जुलूस नगर क्षेत्र में भ्रमण करते हुए थाना कोतवाली पहुंचा, जहां सफाई कर्मचारियों ने मारपीट के खिलाफ तहरीर दी और आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की।
घटना के बारे में बताया गया कि विनोद रावत, नगर पालिका के सफाई कर्मी, लकड़ी गिराने के लिए जनहित में सार्वजनिक स्थानों पर अलाव बनाने के आदेश के तहत कार्य कर रहे थे। इस दौरान, जब वे रेलवे स्टेशन रोड यूसुफपुर के पास लकड़ी गिरा रहे थे, तभी अखिलेश कुमार गुप्ता और उनके कुछ अज्ञात साथियों ने वाहन को रोककर कर्मचारियों से झगड़ा किया और उन्हें गालियां देते हुए पीटने लगे। कर्मचारियों ने इस बारे में नगर पालिका के अध्यक्ष और अधिशासी अधिकारी को सूचित किया, और फिर वे थाने पहुंचे। थाना निरीक्षक ने तहरीर ली और आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई का आश्वासन दिया।
