प्रदीप कुमार पाण्डेय।
गाजीपुर।थाना करण्डा पुलिस टीम द्वारा 11 राशि गोवंश (02 राशि गाय,02 राशि साड़ व 07 राशि बछड़ा) को पिकप वाहन संख्या UP67AT8718 में वध हेतु ले जाते समय बरामद करते अभियोग पंजीकृत कर गो आश्रय स्थल दाखिल किया गया ।
अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत आज दिनांक 08.जनवरी.2025 को उ0नि0 बृजेश्वर यादव मय टीम के द्वारा क्षेत्र भ्रमण व रात्रिगश्त के दौरान संदिग्ध व्यक्ति/वाहन की चेकिंग करते हुए चोचकपुर तिराहे के पास से पिकप वाहन संख्या UP67AT8718 को रोककर चेक किया गया तो वाहन चालक, वाहन को रोककर खेत में कूदकर भागने में सफल रहा। तत्पश्चात् पिकप वाहन उपरोक्त से 11 राशि गोवंश 02 राशि गाय,02 राशि साड़ व 07 राशि बछड़ा जिसे क्रूरता पूर्वक लादकर वध हेतु ले जाया जा रहा था, को बरामद किया गया। बरामदगी के आधार पर नियमानुसार मु0अ0सं0 06/2025 धारा- 3/5ए/5बी/8 गोवध निवारण अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में उ0नि0 बृजेश्वर यादव मय टीम थाना करण्डा उपस्थित रहे।
