प्रदीप कुमार पाण्डेय।
गाजीपुर। जनपद के थाना कोतवाली पुलिस द्वारा महाकुंभ मे जाने वाले व्यक्तियों पर अभद्र टिप्पणी कर लोगों की धार्मिक भावनाओं को आहत करने व लोक शान्ति के विरुद्ध अपराध के लिए उत्प्रेरित करने वाले अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार ।
अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत दिनांक *15.01.2025* को पूर्व मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार मायावती के जन्मदिन के अवसर पर लंका मैदान गाजीपुर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ में स्नान को लेकर की गयी अभद्र टिप्पणी (जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल था ) के सम्बन्ध मे थाना स्थानीय पर *मु0अ0सं0 38/2025 धारा 353(2) बीएनएस* पंजीकृत किया गया था। उपरोक्त प्रकरण से संबंधित अभियुक्त रामध्यान राम पुत्र स्व0 लग्गन राम को दिनांक *21.01.2025* को गिरफ्तार कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में उ0नि0 चन्द्रशंकर मिश्र मय हमराह , थाना कोतवाली उपस्थित रहे।
