महर्षि टाइम्स
बलिया। खेजुरी थाना क्षेत्र के हथौज निवासी विवाहिता ने सोमवार की सुबह फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इसकी जानकारी होते ही परिवार में कोहराम मच गया। आनन फानन में परिजन जिला अस्पताल ले गए जहां चिकित्सकों ने मौत की पुष्टि कर दी।
बांसडीह रोड थाना क्षेत्र के भुईली निवासी सुभाष पांडेय की पुत्री नीलू पांडेय (27 वर्ष) की शादी 2023 में हथौज निवासी राकेश (राहुल) राय पुत्र मुन्ना राय से हुई थी। राकेश सेना में कार्यरत हैं। कुछ दिन पहले ही छुट्टी लेकर घर आए थे। सोमवार की सुबह राकेश टहलने के लिए निकले थे। जबकि पत्नी नीलू अपने कमरे में सो रही थी। घर वापस लौटने पर राकेश ने पत्नी को आवाज लगाई लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। राकेश उसके कमरे के तरफ चले गए और दरवाजा खटखटाना शुरू किया लेकिन अंदर से कोई जवाब नहीं मिला। यह देख परिजन परेशान हो गए। खिड़की से देखा तो नीलू पंखे के हुक के सहारे साड़ी का फंदा बनकर लटक रही थी। परिजन दरवाजा तोड़ कर अंदर गए और नीलू को नीचे उतरा और जिला अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। उधर परिजनों का कहना है कि नीलू की तबियत पिछले एक साल से खराब चल रही थी। जिसका इलाज लखनऊ से चल रहा था। चार दिन पूर्व ही उसे चिकित्सकीय परामर्श के लिए लखनऊ ले जाया गया था। इस संबंध में एसएचओ अनिता सिंह का कहना था कि शव पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। अभी कोई तहरीर नहीं मिली है।
