ओमप्रकाश वर्मा
नगरा(बलिया)। क्षेत्र के बिहरा हरपुर चट्टी पर जननायक चंद्रशेखर सेवा संगठन द्वारा रविवार को गरीब,असहाय पुरुष महिलाओ के बीच कंबल वितरण किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि समाजसेवी राजेश सिंह दयाल के प्रतिनिधि यशुराम राजभर ने कहा कि इस साल अन्य वर्ष की अपेक्षा कुछ ज्यादा ही सर्दी पड़ रही है। जिससे गरीबों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसलिए समाज के सभी लोगों को इनकी मदद के लिए आगे आना होगा। ब्रजेश यादव बागी ने कहा कि सर्दी के मौसम में गरीबों के बीच कंबल वितरण करना, जगह जगह अलाव जलाना पुण्य का कार्य है। गरीबों का सहयोग करने में उन्हें सकून मिलता है। वे गरीब, असहाय लोगों के सहायता के लिए हर समय तत्पर रहते है। प्रसादी सिंह ने कहा कि आज लोग किसी संस्था की स्थापना के पीछे अपना निहित उद्देश्य रखते है लेकिन संगठन के अध्यक्ष हाजी अबरार को न प्रधानी ,न ही जिला पंचायत का चुनाव लड़ना हैl उनकी भावना लोक कल्याण से जुड़ी है । इससे सबक लेकर लोगों को जनता की सेवा करनी चाहिए।इस कड़ाके की सर्दी में गरीबों असहायों को कंबल बांटने का कार्य अति सराहनीय है ।उमेश पांडेय, प्रधान यूसुफ सिद्दीकी,हंसनाथ , आदि मौजूद रहे। अध्यक्षता राम अवध एवं संचालन मो रब्बानी ने किया। संगठन के अध्यक्ष हाजी अबरार ने आभार व्यक्त किया।


