सपा संस्थापक के खिलाफ महंत राजू दास की टिप्पणी के खिलाफ भड़के सपाई, पुतला जलाया

MAHARSHI TIMES
0

ओमप्रकाश वर्मा 

नगरा(बलिया)।समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव के विरुद्ध हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास की आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर समाजवादी पार्टी की स्थानीय इकाई ने गहरा आक्रोश व्यक्त करते हुए महंत के विरुद्ध राजू दास के फ़ोटो पर कालिख पोतकर जूतों से पीटा और पुतला जलाकर विरोध जताया।

हनुमान गढ़ी के महंत राजू दास के फेसबुक आईडी से प्रयागराज कुम्भ में सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव की मूर्ति पर एक आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। पोस्ट के वायरल होते ही सोशल मीडिया पर खबर आग की तरह फैल गई और सपा के रवि प्रकाश यादव एवं रामदरश क्रांति यादव की अगुवाई में महंत राजू दास के खिलाफ नगरा ब्लॉग गेट के सामने  राजू दास के चेहरे पर कालिख पोतकर जूतों से सपाइयों ने पीटा एवं पुतला जलाया। समाजवादी युवजन सभा के प्रदेश सचिव रवि प्रकाश यादव ने कहा कि नेता जी हम सब लाखों करोड़ों लोगों के भगवान हैं। इस प्रकार की टिप्पणी को हम किसी कीमत पर सहन नहीं करेंगे। वहीं सपा नेता रामदरश क्रांति यादव ने कहा की भाजपा सरकार के संरक्षण के वजह से ही राजू दास ने इस प्रकार की घटिया बयान दिया है ! संत महात्माओं के इस प्रकार के बयान नहीं हो सकते हैं ये संत नहीं है ! इस मौक़े पर रवि प्रकाश यादव , सपा नेता रामदरश क्रांति यादव , विनय यादव(जिला उपाध्यक्ष ) सपा नेता राजेश यादव , मनोज मितवा , अशोक कुमार , राजेश ,मंटू, अश्वनी वर्मा, रविंदर, लालू, उमेश कुमार, अमलेश कुमार  , कमलेश कुमार तथा मनजीत कुमार समेत अनेक लोग मौजूद रहे।

Post a Comment

0Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Post a Comment (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top