महर्षि टाइम्स
नगरा(बलिया)। डायमंड क्रिकेट प्रतियोगिता के चौथे दिन नगरा जौनपुर के बीच क्वार्टर फाइनल मैच खेला गया। रोचक मैच में जौनपुर की टीम ने टास जीतकर फिल्डिंग करने का फैसला किया। जनता इण्टर कालेज के प्रांगण में नगरा की टीम ने पहले पाली को खेलते हुए बहुत खराब प्रदर्शन के साथ सभी विकेट खोकर मात्र 98 रनो के लक्ष्य देकर सिमट गई। जौनपुर की टीम ने शानदार दुसरी पारी खेलते लक्ष्य को भेदते हुए अपने सभी विकेट को बचाकर भारी जीत हासिल कर अपना बर्चस्व कायम कर लिया। नगरा की बल्लेबाजी में अयान ने 29 बाल 32 रन में 4 चौका व 1 छक्का लगाया। जिसके माध्यम से 98 रनो का लक्ष्य रहा। जौनपुर की टीम के तरफ से दुर्गा चरण ने 29 बाल में 9 चौका और 3 छक्का के शानदार प्रदर्शन से 62 रन पीटकर बिना आऊट हुए खेल को अपने पक्ष में कर लिया।मैन आफ द मैच का पुरस्कार सपा नेता अखिलेश यादव ने जौनपुर के खिलाड़ी दुर्गा चरण को सौंपा।
