ललन बाग़ी
रसड़ा (बलिया) एस. डी. ओ.व जे. ई.विहीन रसड़ा का विद्युत उप केंद्र, विगत पांच छ: महीने से अधिक समय से एस डी ओ व जे ई न रहने से विद्युत संबधी जैसे विल सुधार ओटीएस योजना का लाभ नये कनेक्शन आदि के लिए उपभोक्ताओ को परेशानी उठानी पड़ रही है बताते चले इस समय ओटीएस योजना चल रहा है जिससे विल सुधार छुट का लाभ उठा नही पा रहे है वही बिजली का बकाया दिखा कर कनेक्शन काट दिया जा रहा है अनाप सनाप विल आने पर कार्यालय चक्कर लगाना पड़ रहा है जिससे परेशान हो रहे है कनेक्शन लेना है तो पेशानी का सबब बना हुआ है। हालात यह की दूसरे फीडर पर तैनात जे ई के सहारे चलाया जा रहा है रसड़ा विद्युत उप केंद्र जिससे यह विकट समस्या बनी हुई है। रसड़ा में एसडीआे व जेई की तैनाती के लिए, समाज सेवी संभ्रांत लोग तथा विद्युत उपभोक्ताओं ने जिला के विद्युत विभाग के उच्च अधिकारियो का ध्यान आकृष्ट कराया है
