महर्षि टाइम्स
बलिया : बीएसए मनीष कुमार सिंह ने जिला विद्यालय यान परिवहन सुरक्षा समिति की बैठक में प्रतिभागिता के लिए समस्त प्रबन्धक व प्रधानाध्यापक (मान्यता प्राप्त प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय) को निर्देशित किया है। कहा है कि सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) बलिया द्वारा अवगत कराया गया है कि जिलाधिकारी की अध्यक्षता में 04 जनवरी 2025 को अपरान्ह 3 बजे से जिला विद्यालय यान परिवहन सुरक्षा समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में है। इस बैठक में समस्त प्रबन्धक व प्रधानाध्यापक (मान्यता प्राप्त प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय) की प्रतिभागिता आवश्यक है।
