पुलिस ने 301 पेटी (कुल 2600.64 लीटर अवैध शराब बरामद के साथ तीन अभियुक्त को किया गिरफतार।

MAHARSHI TIMES
0


थाना हल्दी जनपद बलिया पुलिस, एस0टी0एफ0 व आबकारी पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा 03 नफर अभियुक्त गिरफ्तार।

 अभियुक्तगण के कब्जे से कुल 301 पेटी (कुल 2600.64 लीटर अवैध शराब बरामद।

महर्षि टाइम्स 

बलिया। श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद बलिया श्री ओमवीर सिंह के कुशल निर्देशन में मादक पदार्थों के निष्कर्षण व तस्करी के रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में श्रीमान् अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी श्री कृपा शंकर के निकट पर्यवेक्षण में व श्रीमान् क्षेत्राधिकारी बैरिया श्री मो0 उस्मान के कुशल नेतृत्व में थाना हल्दी पुलिस टीम को मिली सफलता।


*घटना का संक्षिप्त विवरण-*

उल्लेखनीय है कि आज दिनांक 20.01.2025 को थाना हल्दी पुलिस टीम के थानाध्यक्ष श्री मिथिलेष कुमार मय हमराह व एसटीएफ मुख्यालय लखनऊ के उ0नि0 फैजुद्दीन सिद्दीकी मय हमराह व क्षेत्रीय आबकारी निरीक्षक श्री विनय कुमार राय मय हमराह के संयुक्त टीमों द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर बताये हुए मकान के कमरे की तलाशी ली गई तो उसमें से *आफ्टर डार्क ब्राण्ड की 150 पेटी प्रत्येक पेटी में 48 सी0सी0 कुल 7200 सी0सी0 प्रत्येक 180 एम0एल0 कुल 1296 लीटर तथा 8 पीएम ब्राण्ड की कुल 151 पेटी प्रत्येक पेटी में 48 पीस टेट्रा पैक कुल 7248 पैक प्रत्येक पैक में 180 एम0एल0 कुल 1304.64 लीटर (सम्पूर्ण शराब की मात्रा 2600.64 लीटर)* बरामद कर लिया गया व मौके पर अभियुक्तगण *1. राजेन्द्र कुमार पासवान उर्फ राजेश पुत्र सीताराम पासवान निवासी ग्रा0 कछुआ पो0 बसरिकापुर थाना दुबहड़ जनपद बलिया 2. राकेश कुमार सिंह पुत्र शत्रुघन सिंह निवासी ग्रा0 गोनिया छपरा थाना बैरिया जनपद बलिया 3. अभिषेक ठाकुर पुत्र अशोक ठाकुर निवासी ग्राम बिलहारी थाना हल्दी जनपद बलिया* को समय 01.45 बजे पुलिस हिरासत में लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 16/2025 धारा 318(2),319(2),62(2)(a) बीएनएस एवं 60/63 आबकारी अधिनियम उ0प्र0 पंजीकृत किया गया। अभियुक्तगण उपरोक्त के विरूद्ध थाना स्थानीय पर विधिक कार्यवाही पूर्ण कर मा0 न्यायालय भेजा जा रहा है।


*पंजीकृत अभियोग*

1. मु0अ0सं0 16/2025 अन्तर्गत धारा 318(2)/319(2)/61(2)(a) बीएनएस एवं 60/63 आबकारी अधिनियम थाना हल्दी बलिया।


*अभियुक्तगण का विवरण*

1. राजेन्द्र कुमार पासवान उर्फ राजेश पुत्र सीताराम पासवान निवासी ग्रा0 कछुआ पो0 बसरिकापुर थाना दुबहड़ जनपद बलिया बताया उम्र 32 वर्ष।

2. राकेश कुमार सिंह पुत्र शत्रुघन सिंह निवासी ग्रा0 गोन्हिया छपरा थाना बैरिया जनपद बलिया बताया  उम्र 40 वर्ष

3. अभिषेक ठाकुर पुत्र अशोक ठाकुर निवासी ग्राम बेलहरी थाना हल्दी जनपद बलिया उम्र 19 वर्ष।


*बरामदगी-*

1. आफ्टर डार्क ब्राण्ड की 150 पेटी प्रत्येक पेटी में 48 सी0सी0 कुल 7200 सी0सी0 प्रत्येक 180 एम0एल0 कुल 1296 लीटर अवैध शराब।

2. 8 पीएम ब्राण्ड की कुल 151 पेटी प्रत्येक पेटी में 48 पीस टेट्रा पैक कुल 7248 पैक प्रत्येक पैक में 180 एम0एल0 कुल 1304.64 लीटर अवैध शराब।

(कुल 2600.64 लीटर)


*गिरफ्तारी करने वाली टीम*

1. नि0 श्री विनय कुमार राय आबकारी बलिया।

2. उ0नि0 श्री मिथिलेश कुमार थानाध्यक्ष हल्दी जनपद बलिया बलिया।

3. उ0नि0 श्री फैजुद्दीन सिद्दिकी एसटीएफ मुख्यालय लखनऊ।

4. मु0आ0 शैलेन्द्र कुमार उपाध्याय एसटीएफ मुख्यालय लखनऊ।

5. मु0आ0 सुनील मिश्रा एसटीएफ मुख्यालय लखनऊ।

6. मु0आ0 रितेश सिंह थाना हल्दी जनपद बलिया।

7. कमाण्डो धीरज भदौरिया एसटीएफ मुख्यालय लखनऊ।

8. आ0 शिवपूजन आबकारी बलिया।

9. आ0 विवेक ब्यास आबकारी बलिया।

10. आ0 अतुल सिंह आबकारी बलिया।

11. आ0 बबलू कुमार आबकारी बलिया।

12. आ0 श्रीकृष्ण गिरी एसटीएफ मुख्यालय लखनऊ।

13. आ0 अभय सिंह थाना हल्दी जनपद बलिया


Post a Comment

0Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Post a Comment (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top