ऐतिहासिक गोंविद शाह मेला परिसर में जनपदीय बालक-बालिका दौड़ प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
महर्षि टाइम्स
रसड़ा (बलिया) रसड़ा क्षेत्र के गौरा गांव स्थित गोविंद शाह मंदिर परिसर में चल रहे एेतिहासिक गोविंद शाह के मेला के पावन अवसर पर रविवार को मेल कमेटी द्वारा जनपद स्तरीय बालक-बालिका श्री श्री 1008 पंथी बाबा दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें बलिया सहित गाजीपुर, मऊ आदि जनपदों के प्रतिभागियों ने अपने जौहर का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि सुभासपा के राष्ट्रीय महासचिव डा. अरविंद राजभर ने विशिष्ट अतिथि बाबा रामदल सूरजदेव ग्रुप आफ कालेजेज के निदेशक शिवेंद्र बहादुर सिंह, मेला व्यवस्थापक ग्राम प्रधान गोविंद राजभर व मेला कमेटी अध्यक्ष सुभाष कुमार के साथ फीता काटकर व हरी झंडी दिखाकर किया। 800 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में अनिल विंद ने प्रथम स्थान प्राप्त किया जबकि शिवनरायण राजभर द्वितीय व जेपी राजभर तृतीय स्थान पर रहे। 1600 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में सुनील राजभर मुहम्मदाबाद प्रथम, अरूण द्वितीय तथा ऋषि तीसरे स्थान पर रहे वहीं 2 किमी बालिकाआें की दौड़ प्रतियोगिता में आरती यादव प्रथम, संध्या यादव गौरा द्वितीय तथा नेहा यादव मटिंही ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस दौरान प्रतियोगिता में उम्दा प्रदर्शन करने वाले सभी प्रतिभागियों को मेला व्यवस्थापक गोविंद राजभर, मटिंही चौकी प्रभारी वकील सिंह सहित मेला
कमेटी के अन्य पदाधिकारियों ने उचित पुरस्कार व मेडल प्रदान कर मेधावियों को सम्मान से नवाजा। इस मौके पर अभिमन्यू राजभर, हरिआेम राजभर, कृष्णा राजभर, मुन्ना, हरींद्र, मनोज, बृजेश, पवन कुमार आदि की सराहनीय कार्य रही।


