महर्षि टाइम्स बिकास सिंह
रसड़ा (बलिया) इंसान जब कुछ विशेष करने के प्रण कर ले हौसला बना ले तो वह सभी बाधाओं एवं परिस्थितियों का सामना कर सफलता को अर्जित कर ही लेता है। चिलकहर ब्लाक क्षेत्र के मटिंही गांव निवासी होनहार धाविका नेहा यादव पुत्री रामाशीष ने उड़ीसा प्रांत में 8 नवम्बर को सम्पन्न हुए पूरी मैराथन 21.195 किमी की दौड़ प्रतियोगिता में अपनी मेधा का शानदार प्रदर्शन करते हुए इस प्रतियोगिता में उत्कृष्ट स्थान प्राप्त कर स्वयं के साथ-साथ बलिया जनपद का नाम एक बार फिर गौरवान्वित किया है। नेहा के उम्दा प्रदर्शन पर आयोजक समिति द्वारा उन्हें पांच हजार का चेक व प्रशस्ति प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। नेहा यादव अपनी कड़ी मेहनत के चलते हैदराबाद में वर्ष 2022 में सम्पन्न हुए इंटरनेशनल मैराथन में भी चयनित होने के साथ-साथ जिला व राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित दौड़ प्रतियोगिताओं में शानदार सफलता अर्जित कर बलिया का मान बढ़ाती रही हैं। नेहा यादव ने अपनी सफलता का श्रेय नियमित कड़े अभ्यास के साथ-साथ सीएमजे स्पोर्टस गर्ल्स एकेडमी फत्तेपुर-चिलकहर के मुख्य प्रशिक्षक मुकेश यादव को दी है। नेहा यादव ने बताया कि उनका लक्ष्य देश के लिए ओलम्पिक खेलना है।
