महर्षि टाइम्स
बलिया। मुख्य विकास अधिकारी श्री ओजस्वी राज ने आज कलेक्ट्रेट सभागार में सीएम डैशबोर्ड पर प्रदर्शित योजनाओं/इंडिकेटर्स की प्रगति की विस्तृत समीक्षा की।
मुख्य विकास अधिकारी ने समीक्षा के दौरान फैमिली आईडी बनाए जाने के कार्य में अपेक्षित प्रगति न पाए जाने पर नाराजगी प्रकट करते हुए उप कृषि निदेशक को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थियों का फैमिली आईडी बनाए जाने के कार्य में प्रगति लाने के निर्देश दिए। इसके साथ ही जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी को संबंधित अधिकारियों से समन्वय कर आगामी बैठक तक अपेक्षित प्रगति सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने नमामि गंगे,15वां वित्त आयोग (पंचायत), व्यक्तिगत शौचालय एवं मध्यान्ह भोजन आदि योजना/इंडिकेटर्स में अपेक्षित प्रगति न पाए जाने पर नाराजगी प्रकट करते हुए सभी अधिकारियों से कहा कि अपने-अपने विभागीय योजनाओं में शत-प्रतिशत प्रगति लाना सुनिश्चित करें, जिससे सीएम डैशबोर्ड की रैंकिंग में सुधार आ सकें।
मुख्य विकास अधिकारी ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को ऑपरेशन कायाकल्प के अंतर्गत शेष रह गए विद्यालयों को सभी पैरामीटर से संतृप्त कराने के निर्देश दिए। उन्होंने जिला पंचायतराज अधिकारी को सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) के साथ बैठक कर विभागीय कार्यो एवं भुगतान में अपेक्षित प्रगति लाने के निर्देश दिए। उन्होंने मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना की समीक्षा के दौरान जिला समाज कल्याण अधिकारी से कहा कि पात्र लाभार्थियों का चयन कर अग्रिम कार्यवाही सुनिश्चित किया जाय। उन्होंने सेतुओं के निर्माण कार्य की प्रगति की समीक्षा के दौरान कहा कि निर्माण कार्य में आ रही समस्या का निस्तारण कराते हुए निर्माण कार्य शीघ्र पूर्ण कराया जाय। उन्होंने सभी जिला स्तरीय अधिकारियों से कहा कि अपने-अपने कार्यालय में ई-ऑफिस के तहत् शीघ्र कार्यवाही कराना सुनिश्चित करें।
