नागाजी सरस्वती विद्या मंदिर में राष्ट्रीय गणित दिवस एवं गणित सप्ताह का भव्य आयोजन

MAHARSHI TIMES
0

महर्षि टाइम्स 

 रसड़ा  (बलिया) स्थित नागाजी सरस्वती विद्या मंदिर अखनपुरा  में रविवार  को महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय गणित दिवस मनाया गया। इस अवसर पर गणित सप्ताह की शुरुआत भी की गई, जिसमें गणित से संबंधित विभिन्न रचनात्मक एवं शिक्षाप्रद गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं। कार्यक्रम का शुभारंभ श्रीनिवास रामानुजन जी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन और पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया। विद्यालय के सैकड़ों भैया-बहन और अभिभावक इस अवसर पर विद्यालय में उपस्थित हुए और उन्होंने श्रद्धापूर्वक महान गणितज्ञ को नमन किया।

गणित के आचार्य रणजीत सिंह ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए गणित के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा, “गणित केवल एक विषय नहीं है, बल्कि यह जीवन का आधार है। हमारे दैनिक जीवन के हर पहलू में गणित का उपयोग होता है, चाहे वह समय प्रबंधन हो, व्यापार हो, या तकनीकी प्रगति। गणित के बिना जीवन अधूरा है। बच्चों को गणित को बोझ मानने के बजाय इसे आनंद और खेल के रूप में अपनाना चाहिए। प्रधानाचार्य राकेश अग्रहरी ने अपने संबोधन में कहा, “गणित जीवन की जटिलताओं को सरल करने का माध्यम है। श्रीनिवास रामानुजन जैसे महान व्यक्तित्व हमें यह प्रेरणा देते हैं कि कड़ी मेहनत और लगन से हम किसी भी क्षेत्र में सफलता प्राप्त कर सकते हैं। गणित सप्ताह के आयोजन का उद्देश्य विद्यार्थियों में गणित के प्रति रुचि बढ़ाना और इसे दैनिक जीवन से जोड़ना है। कार्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न गतिविधियों की योजना बनाई गई है, जिनमें गणितीय मॉडल निर्माण, क्विज़ प्रतियोगिता, पहेलियां हल करना और ग्राफिक प्रस्तुतियां शामिल हैं। इन गतिविधियों के माध्यम से विद्यार्थियों में रचनात्मकता और गणितीय सोच विकसित करने का प्रयास किया जाएगा।

विद्यालय परिवार ने इस आयोजन को सफल बनाने में पूरे मनोयोग से सहयोग दिया और सभी प्रतिभागियों को गणित के प्रति जागरूक और उत्साहित करने के लिए शुभकामनाएं दीं। गणित सप्ताह की शुरुआत से विद्यालय परिसर में शैक्षणिक उत्सव का माहौल देखने को मिला।

Post a Comment

0Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Post a Comment (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top