महर्षि टाइम्स / संवाददाता
रेवती(बलिया)।स्थानीय नगर पंचायत के चेयरमैन प्रतिनिधि कनक पाण्डेय के चचेरे बड़े भाई 65 वर्षीय प्रेमशंकर पाण्डेय के भोपाल में रविवार की रात अचानक हार्ट अटैक से निधन होने से नगर में शोक की लहर व्याप्त हो गयी तथा सोमवार की सुबह उनके आवास पर शोक संवेदना व्यक्त करने वालो का ताता लग गया।पाण्डेय भोपाल में बीएचएल से सेवानिवृत होने के उपरांत वही निवास कर रहे थे।नौकरी के साथ ही समाजिक कार्यो में लगे रहते थे।अपने शिक्षा काल के वक्त भी भोपाल में छात्र संघ के अध्यक्ष भी रहे।
