रिपोर्ट रजनीश श्रीवास्तव
सिकन्दरपुर,बलिया,14दिसंबर।आम तौर पर आग की घटनाएं गर्मी और उमस के दिनों में होती है लेकिन पंदह ब्लॉक के बिच्छीबोझ गांव में तब सनसनी फ़ैल गई जब शुक्रवार की रात्रि को एक ट्रांसफार्मर से निकली चिंगारी से एक परिवार तीन झोपड़ियों में भयानक आग लग गई, घटना में परिवार के तीन लोग,ममता, ललिता पुत्री जगरनाथ चौहान, और उनकी सगी माँ बलमुनि देवी झुलस गई ,ग्रामीणों के अथक प्रयास से आग पर काबू पाया जा सका लेकिन जबतक आग पर काबू पाया जा सका तबतक उसकी चपेट में एक मोटरसाइकिल 05 बकरिया, 05 साइकिल, 03 कुंतल भूसा , 02 चौकी, 02 चारपाई, 4 कुंतल धान, 05 विस्तर, और तीन झोपड़ी समेत लाखों का सामान जलकर राख हो गई,वहीं सीएचसी सिकन्दरपुर पर लिलिता तथा बालमुनि देवी का इलाज किया गया,तथा गम्भीर रूप से झुलसी ममता को सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया।
