प्रदीप कुमार पाण्डेय।
गाजीपुर।आज दिनांक 31.दिशम्बर.2024 को उत्तर प्रदेश पुलिस के जनपद गाजीपुर में उ0नि0 ओमप्रकाश यादव पीएनओ 842500456 अपनी अधिवर्षता आयु पूरी कर सेवानिवृत्ति हुए। इन्हें मुख्य आरक्षी के पद पर दिनांक 07.12.1984 को एवं उoनिo के पद पर दिनांक 01.09.2021 को पदोन्नति प्रदान की गई।इनका कार्य अत्यन्त ही सराहनीय रहा। जिन्हें श्रीमान पुलिस अधीक्षक गाजीपुर महोदय द्वारा पुलिस लाइन सभागार में अंग वस्त्र के साथ माला पहनाकर तथा बैग व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। पुलिस बल में इनके योगदान के लिए पुलिस परिवार की ओर से श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा इनके उज्जवल भविष्य एवं हमेशा स्वस्थ रहने की कामना की गई।
