सहकारी समिति से खाद नहीं मिलने से सरकार के प्रति किसानों में भारी असंतोष व्याप्त

MAHARSHI TIMES
0

रिपोर्ट ओमप्रकाश वर्मा 

नगरा(बलिया)। रवि की बुआई का समय चल रहा है ऐसे में स्थानीय सहकारी समिति से खाद  नहीं मिलने से किसानों आर्थिक बोझ के साथ परेशानी का सामना करना पड़ रहा है जिसे लेकर सरकार के प्रति किसानों में भारी असंतोष व्याप्त है। खेतों के बुआई करने के लिए किसान तमाम संसाधन के लिए तरह तरह से जुगत में लगा है। सरकार से मिलने वाले सुविधा पाने में टकटकी लगाए बुआई के लिए खेतों की तैयारी करके खाद की आवश्यकता की पूर्ती में इधर उधर भागम भाग में लगे हुए हैं। प्रतिष्ठित किसान रावेन्द्र कुमार सिंह उर्फ शंकर जी ने कहा है कि आज का दौर रवि की खेती का है जिसमें बीज बुआई में किसानों के लिए खाद बीज जरुरी संसाधन हैं मगर सरकार के तरफ से सहकारी समिति के माध्यम से इसकी व्यवस्था होती रही है। आवश्यकता के समय सहकारी समिति पर जाकर सचिव से खाद की मांग करने पर सीधा उत्तर मिला कि खाद बाजार से लेकर खेत बोएं। उचित जबाब नहीं  मिलने से असंतुष्ट किसानों ने सरकार को बदनाम करने की साज़िश बताते हुए कहा है कि सरकार समिति पर 1380 में बोली दे रही, वहीं बोरी बाजार में मनमाने दाम पर मिल रहा है। इसपर आक्रोश व्यक्त करते जनहित में जिलाधिकारी से जांच कर कार्रवाई करने की मांग की है।

Post a Comment

0Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Post a Comment (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top