बांग्लादेश में हिंदूओं पर अत्याचार के विरोध मे हजारों हिन्दू हित चिन्तक बन्धु एवं बहनों ने विशाल आक्रोश प्रदर्शन किया।

MAHARSHI TIMES
0

 



महर्षि टाइम्स 

बलिया। बांग्लादेश में हिंदूओं तथा वहां के सभी अल्पसंख्यकों पर इस्लामिक कट्टरपंथियों द्वारा किये जा रहे हिंसा, दमन एवं भीषण अत्याचार के विरोध मे बलिया शहर के जापलिनगंज स्थित रामलीला मैदान में हिन्दू रक्षा संघर्ष समिति, बलिया के तत्वाधान में हजारों हिन्दू हित चिन्तक बन्धु एवं बहनों ने विशाल आक्रोश प्रदर्शन किया।

इस आक्रोश प्रदर्शन में बलिया जिले के सभी खण्डों एवं नगरों से लगभग बीस हजार हिन्दू आये हुए थे। सर्वप्रथम भारत माता के चित्र पर पुष्पार्चन व दीपर्चन के बाद कार्यक्रम प्रारम्भ हुआ।

इस आक्रोश रैली को सम्बोधित करते हुए वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता रमेश गोरखपुर ने बांग्लादेश में हो रही हाल की घटनाओं पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं और वहां के अल्पसंख्यकों को टारगेट किया जा रहा है। उनके मंदिरों, घरों और कार्यालयों में लूटपाट और आगजनी की जा रही है। संपत्तियां लूटी जा रहीं हैं। बड़े पैमाने पर हिंदू महिलाओं के साथ बलात्कार हो रहे हैं। हिंदू परिवारों का जबरन धर्मांतरण कराया जा रहा है। ऐसा न करने पर उनका सामूहिक नरसंहार किया जा रहा है। उन्होंने आगे बताया कि बांग्लादेश में हिन्दुओं के साथ हो रही घटनाएं पूरे विश्व को व वहां निवास कर रहे हिन्दू समाज को आतंकित कर रही हैं। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में हिन्दुओं की दुर्दशा के बाद अब बांग्लादेश भी पाकिस्तान की राह पर चलते हुए हिन्दुओं के साथ आतंकवादी व्यवहार अपना रहा है। उन्होंने आगे कहा कि बांग्लादेश में सत्ता परिवर्तन के प्रयासों ने देश को इस्लामी जिहाद की ओर बढ़ने के लिए प्रेरित किया है। यदि बांग्लादेश में हिन्दुओं के साथ इसी तरह का व्यवहार जारी रहा, तो भारत का समस्त हिन्दू समाज बांग्लादेश के हिन्दू समाज के लिए संघर्ष करने के लिए तैयार होगा। इसके बाद विभिन्न संगठनों से आये हुए प्रमुखों ने भी बांग्लादेश में हिंदुओं व अल्पसंख्यकों पर हो रहे भीषण अत्याचार के विषय में अपना आक्रोश व्यक्त करते हुए भारत के महामहिम राष्ट्रपति को बांग्लादेश के प्रति भारत के कड़े रुख व उचित कार्यवाही की बात कही।

इसी क्रम में मंचासीन अतिथियों द्वारा बांग्लादेश की वर्तमान स्थिति के बारे में विस्तार से अपना आक्रोश व्यक्त किया तथा आह्वान किया कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को रोकने व इस्कान बांग्लादेश के प्रमुख स्वामी चिन्मय कृष्ण की बिना शर्त रिहाई के आह्वान किया। वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता विनय सिंह ने विषय की विस्तार से प्रस्तविकि रखी। संचालन कर रहे अरुण मणि ने किया।

रामलीला मैदान में विरोध प्रदर्शन के बाद हजारों की संख्या में पुरुष, महिलाओं और बच्चों ने हाथों में भारत माता की जय, जय श्रीराम, बंद करो बंगलादेश के हिंदुओं पर अत्याचार आदि लिखे तख्तियां लेकर व बांग्लादेश के हिंदुओं की रक्षा का नारा लगाते हुए रामलीला मैदान से एलआईसी तिराहा, हनुमानगढ़ी मन्दिर, अग्रसेन मार्ग (विजय सिनेमा रोड), चौक, सेनानी उमाशंकर चौराहा, ओकडेनगंज पुलिस चौकी, चित्तू पांडेय चौराहा, रोडवेज होते हुए जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे। जहां हिन्दू रक्षा संघर्ष समिति बलिया के जिला संयोजक रामकुमार तिवारी ने विशिष्ठ अतिथियों की उपस्थिति में भारत की राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार को सौंपा।

इस अवसर पर मंच पर हिन्दू रक्षा संघर्ष समिति बलिया के जिला संयोजक राम कुमार तिवारी के साथ विश्व हिंदू परिषद से मंगलदेव चौबे, श्रीनाथ मठ के प्रमुख कौशलेंद्र गिरी, विद्या भारती से प्रधानाचार्य शैलेन्द्र त्रिपाठी, गायत्री परिवार के प्रमुख विजेंद्र नाथ चौबे, इस्कान बलिया से आनन्द गौरांग, आर्य समाज से वेद प्रकाश वैदिक, नारी शक्ति डॉ. प्रतिभा त्रिपाठी,, व्यापारी समाज से रजनीकांत, विजय नारायण पांडेय, भाजपा से देवेंद्र यादव, सरदार देवेंद्र सिंह चावला आदि थे जिन्होंने बांग्लादेश की भयावह स्थिति पर अपने विचार विस्तार से रखे।

इस अवसर पर अम्बेश, अखिलेश्वर, हरनाम के साथ पूरा संघ परिवार व उसके सभी विचार परिवार के लोग व कई हजारों बन्धु भगिनियां उपस्थित थे।

Post a Comment

0Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Post a Comment (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top