महर्षि टाइम्स
सिकन्दरपूर बलिया - विकास खंड पंदह अंतर्गत आयुष्मान आरोग्य मंदिर 16 है लेकिन गुरुवार के दिन एक्सप्रेस 24 भारत की पड़ताल में अधिकांश आयुष्मान आरोग्य मंदिर पर ताला लटक रहा था और किसी की उपस्थिति नही थी इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार खेजुरी, जगदरा, पकड़ी, एकइल, गौरी, रक्सा, मिश्रौली, टिकोढा, मासूमपुर सहित तमाम जगहों पर बंद मिला।पुरे विकास खण्ड पंदह अंतर्गत स्वास्थ्य सेवाएं बेपटरी पर है जिससे आम लोगों को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है सरकार ने जिस मनसा के तहत इन केन्द्रों को स्थापित किया था उसका लाभ ग्रामीणों तक नही पहुंच पा रहा है।स्वास्थ्य विभाग के लाख प्रयास के बाद भी ग्रामीण अंचलों में स्थित अस्पतालों एवं आयुष्मान आरोग्य मंदिर की स्थिति सुधारने का नाम नही ले रही है।कही इलाज की व्यवस्था नहीं है तो कही समय से चिकित्सक और कर्मचारी उपस्थित नही रह रहे है ।शासन के कड़े निर्देश के बाद भी चिकित्सक और कर्मचारी इन केन्द्रों पर नही पहुंच रहे है।जिसके चलते लोगों को अपेक्षित लाभ नहीं मिल पा रहा है खेजूरी में तैनात सीएचओ नही थी वही हाल जगदरा, पकड़ी, पूर सहित सभी जगहों की स्थिति यही थी की ताले लटक रहे थे।इस संबंध में जब प्रभारी चिकित्साधिकारी मंजीत आनंद से संपर्क साधा गया तो कुछ जवाब नही दें पाएं। ग्रामीणों की माने तो खेजूरी में उनकी पत्नी नियुक्त है जो कभी नही आती है। इस संबंध में बिट्टू सिंह और जयशंकर दूबे ने स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक को शिकायती पत्र भेजकर और ट्वीट कर जांच कराए जाने की मांग की है।
