जिलाधिकारी ने की जिला स्तरीय व्यापार बन्धु समिति की बैठक

MAHARSHI TIMES
0



महर्षि टाइम्स 

बलिया।‌जिलाधिकारी श्री प्रवीण कुमार लक्षकार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय व्यापार बन्धु समिति की बैठक संपन्न हुई।

बैठक में जिलाधिकारी ने व्यापारियों की समस्याओं को सुनकर संबंधित अधिकारियों को प्राथमिकता के आधार पर शीघ्र निस्तारित करने के निर्देश दिए।

 बैठक में बलिया ओवर ब्रिज पर टूटे हुए फुटपाथ को ठीक कराए जाने के प्रकरण पर अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग ने बताया कि मार्च 2025 तक कार्य पूर्ण हो जाएगा। बैठक में महिला अस्पताल रोड पर एक सुलभ शौचालय के निर्माण के प्रकरण पर जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारी श्री सुभाष कुमार को निर्देशित किया कि सुलभ शौचालय का निर्माण कार्य शीघ्र प्रारंभ करा दिया जाय। 

 बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष,अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल श्री अरविंद गांधी द्वारा छाता से सहतवार जीप स्टैंड तक जर्जर सड़क को ठीक कराए जाने के अनुरोध पर अधिशासी अभियंता,लोक निर्माण विभाग ने बताया कि सहतवार से बांसडीह रेलवे स्टेशन तक मार्ग में अभी पुलिया का चौड़ीकरण एवं नवनिर्माण कार्य तेज गति से प्रगति में है, जिस कारण मार्ग के सुदृढ़ीकरण की प्रगति धीमी है। पुलिया का कार्य पूर्ण होते ही मार्ग के सुदृढ़ीकरण का कार्य तेजी से पूर्ण करा दिया जाएगा। बैठक में बांसडीह मार्ग पर परिखरा मोड़ से बहादुरपुर-सिकंदरपुर मार्ग को जोड़ने वाली अति महत्वपूर्ण सड़क को अतिक्रमण मुक्त कराए जाने के प्रकरण पर जिलाधिकारी ने सचिव, मंडी समिति को निर्देशित किया कि समस्या का शीघ्र निस्तारण सुनिश्चित किया जाय। बैठक में जगन्नाथ चौधरी के मूर्ति के दाहिने तरफ वाले मार्ग पर काफी दिनों से बांस के सहारे विद्युत की लाइन चलाई जा रही है, जिससे जान माल का खतरा है। इस पर जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता,विद्युत को निर्देशित किया कि शीघ्र ही स्थाई खंभा लगाने की कार्यवाही सुनिश्चित किया जाय। बैठक में सुखपुरा चौराहे से पानी टंकी तक नाली को बनवाए जाने के प्रकरण पर जिलाधिकारी ने एनएचएआई को पत्र प्रेषित करने के निर्देश दिए।

बैठक में जिलाधिकारी ने व्यापारियों से कहा कि बलिया शहर को अतिक्रमण मुक्त कराए जाने के लिए अभियान चलाया जा रहा है, जिससे जाम की स्थिति का निस्तारण हो तथा यातायात सुगम व सुचारू रूप से संचालित हो सके।

आप सभी इस अभियान को सफल बनाने के लिए सहयोग करें। अपने दुकान का सामान दुकान के अंदर ही लगाए, सड़क पर न लगाए।

बैठक जिला विकास अधिकारी श्री आनंद प्रकाश सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण तथा जिला अध्यक्ष उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन श्री अशोक कुमार गुप्ता, जिला अध्यक्ष ऑल इंडिया उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल श्री गौरी शंकर प्रसाद,  जिला अध्यक्ष उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल श्री विजय कुमार गुप्ता, जिला अध्यक्ष पूर्वांचल उद्योग व्यापार मंडल श्री मंजय सिंह, आनंद सिंह, विनोद कुमार गुप्ता सहित अन्य उद्यमीगण उपस्थित रहें।

Post a Comment

0Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Post a Comment (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top