महर्षि टाइम्स
रसड़ा (बलिया) रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के नत्थोपुरा-संवरा गांव में गुरूवार को दोपहर में मिट्टी ढोने वाली ट्रैक्टर-ट्राली की चपेट में आकर छह: वर्षीय छात्रा अनीता पुत्री घनश्याम चौहान निवासी नत्थोपुर की दर्दनाक की मौत हो गई। मासूम अनीता गांव के ही प्राथमिक विद्यालय में नित्य की भांति पढ़ने गई हुई थी। दोपहर बाद स्कूल से पैदल ही वह अपने घर आ रही थी कि गांव की सड़क से ही मिट्टी गिराने वाली ट्रैक्टर-ट्राली जा रही थी। इस बीच सड़क सर्करी होने तथा ट्राली का पिछला हिस्सा अनियंत्रित हो जाने के चलते छात्रा ट्राली के पिछले चक्के की चपेट में आकर गंभीर रूप से जख्मी हो गई। स्वजन व ग्रामीण बेहोशी की हालत में उसे रसड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर आए जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। छात्रा की मौत से स्वजनों में कोहराम मच गया। घटना की जानकारी होने के बाद पुलिस आवश्यक कार्यवाई में जूट गई।
