महर्षि टाइम्स
रसड़ा (बलिया) सरस्वती विद्या मंदिर, अखनपुरा रसड़ा में आज वंदना सभा के दौरान गुरु गोविंद सिंह जी के साहसी पुत्रों की स्मृति में वीर बाल दिवस मनाया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों में देशभक्ति, साहस और बलिदान की भावना को प्रोत्साहित किया गया।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री राकेश अग्रहरी ने कहा, "गुरु गोविंद सिंह जी के चार साहिबजादों का बलिदान विश्व इतिहास में अद्वितीय है। उनके छोटे साहिबजादों, बाबा फतेह सिंह और बाबा जोरावर सिंह, को दीवार में चुनवा दिया गया, लेकिन उन्होंने अपने धर्म और मूल्यों से समझौता नहीं किया। यह घटना हमें साहस, धर्मनिष्ठा और सच्चाई के लिए खड़े रहने की प्रेरणा देती है।"
कार्यक्रम की रूपरेखा विद्यालय के शिक्षकों श्री शशिकांत मिश्रा और श्री सोनू मिश्रा ने तैयार की थी। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने गुरु गोविंद सिंह जी और उनके साहिबजादों के बलिदान पर आधारित कविताएं, भाषण और नाट्य प्रस्तुतियां दीं। बच्चों की प्रस्तुतियों ने सभा में मौजूद सभी लोगों को भावविभोर कर दिया।
प्रधानाचार्य ने इस आयोजन को बच्चों के लिए प्रेरणादायक बताया और कहा कि इतिहास के इन स्वर्णिम पलों को याद रखना और उनसे सीखना हमारे कर्तव्य का हिस्सा है। उन्होंने शिक्षकों और विद्यार्थियों के प्रयासों की सराहना की।
कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान और बच्चों को प्रोत्साहन संदेश के साथ हुआ। यह आयोजन विद्यार्थियों के लिए अत्यंत शिक्षाप्रद और प्रेरणादायक साबित हुआ, जिसने उन्हें बलिदान, त्याग और धर्म के प्रति समर्पण की गहरायियों में समझ प्रदान की।


