महर्षि टाइम्स
बलिया। डुहा बिहार ग्राम में चल रहे 108 कुंडिया कोटी होमात्मक अद्वैत राजसूय महायज्ञ में सार्थक सहयोग फाउंडेशन द्वारा यज्ञ परिसर में निशुल्क चिकित्सा शिविर कैंप का शुभारंभ यज्ञाध्यक्ष देवेन्द्र सिंह था डॉक्टर दिग्विजय सिंह के द्वारा वैदिक रीतियों के साथ किया गया।
चिकित्सा शिविर कैम्प में डॉक्टर अंकित चौबे, डॉ आशुतोष गुप्ता डॉ सूर्यभूषण तिवारी जी के देखरेख में 11 दिसंबर से 19 जनवरी तक लोगों को निशुल्क चिकित्सा सहायता दिया जाएगा।
डॉ आशुतोष गुप्ता जी ने बताया कि इस चिकित्सा शिविर कैम्प के द्वारा आम जनमानस जो दूरी तथा पैसे के अभाव से चिकित्सा प्राप्त नहीं कर पाते, उन्हें इस निशुल्क चिकित्सा शिविर कैम्प के द्वारा लाभ प्राप्त होगा।
सार्थक सहयोग फाउंडेशन के अध्यक्ष शशांक चतुर्वेदी जी के द्वारा बताया गया कि जनकल्याण के लिए यह शिविर चलाया जा रहा है, मौनी बाबा जी के द्वारा कराए जा रहे विश्व कल्याणकारी राजसूय महायज्ञ में हमें चिकित्सा शिविर कैंप चलने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है जिसे हम पूरी निष्ठा के साथ करेंगे। कार्यक्रम में दुर्गेश चतुर्वेदी, मांधाता यादव, अनूप राय, प्रवीण चौरसिया, आशुतोष उपाध्याय, पंकज कुमार आदि सम्मानित व्यक्ति उपस्थित रहे।

