जिला प्रोबेशन अधिकारी ने शासनादेश किया जारी।

MAHARSHI TIMES
0

 प्रदीप कुमार पाण्डेय।

गाजीपुर। जिला प्रोबेशन अधिकारी ने समस्त खण्ड विकास अधिकारी को पत्र प्रेषित कर बताया है कि प्रमुख सचिव उ0प्र0 शासन महिला कल्याण अनुभाग-3 द्वारा प्रदेश में महिलाओं तथा बच्चों की सुरक्षा सम्मान तथा स्वावलम्बन हेतु आगामी शारदीय नवरात्रि के पर्व पर मिशन शक्ति फेज 5.0 का शुभारम्भ हुआ है, जिसमें महिलाओं एवं बच्चों को विधि द्वारा प्रदत्त अधिकार तथा महिलाओं एवं बच्चों से संबंधित योजनाओं का व्यापक प्रचार प्रसार व जन जागरूकता जनमानस के मध्य किया जाना है, जिसके अन्तर्गत स्वावलम्बन कैंप का आयोजन कराये जाने के निर्देश प्राप्त हुए है। उपरोक्त के अनुपालन कैंप में समस्त अधिकारी, कार्मिकों जिन्हे फार्म भरवाना है, सत्यापन हेतु फारवर्ड करना है एक ही स्थान पर कैम्प में शामिल होंगें विकास खण्डवार कैम्प किये जाने है। जिसमें विकास खण्ड सदर में 06.12.2024 को श्रीमती प्रियंका प्रजापति, श्रीमती गीता श्रीवास्तव, देवकली में दिनांक 07.12.2024 को श्रीमती आभा कुशवाहा तथा प्रियंका यादव, करण्डा में दिनांक 09.12.2024 को श्रीमती अशरफ जहॉ तथा श्रीमती आभा कुशवाहा, कासिमाबाद में दिनांक 10.12.2024 को सुशील मिश्रा तथा संतोष सिंह, मुहम्मदाबाद में दिनांक 11.12.2024 को श्रीमती गीता श्रीवास्तव तथा श्रीमती प्रियंका प्रजापति, जमानियां में दिनांक 12.12.2024 को श्रीमती अंशु राय, श्रीमती सरिता राय तथा जितेन्द्र दूबे, रेवतीपुर में दिनांक 13.12.2024 को श्रीमती गीता श्रीवास्तव तथा श्रीमती प्रियंका प्रजापति, सैदपुर में दिनांक 16.12.2024 को जगमोहन तथा गौरव वर्मा, बाराचवर में दिनांक 17.12.2024 को सुशील मिश्रा तथा संतोष सिंह, मनिहारी में दिनांक 18.12.2024 केा श्रीमती अंशु राय तथा जितेन्द्र दूबे, सादात में दिनांक 19.12.2024 को जगमोहन तथा गौरव वर्मा, भदौरा में दिनांक 20.12.2024 को श्रीमती गीता श्रीवास्तव तथा श्रीमती प्रियंका प्रजापति, जखनियां में दिनांक 21.12.2024 को जगमोहन तथा गौरव वर्मा, भांवरकोल में दिनांक 21.12.2024 को सुशील मिश्रा तथा संतोा सिंह, बिरनों में दिनांक 23.12.2024 को अमरीश, सुश्री आरूषि तथा श्रीमती अर्चना, मरदह में दिनांक 24.12.2024 को अमरीश, श्रीमती अर्चना तथा जगमोहन उपस्थित रहेंगे। उक्त के अनुपालन में उक्त तिथियों को विकासखण्ड परिसर में कैम्प से संबंधित समस्त व्यवस्थाये कराने के साथ ही साथ कैम्प का प्रचार-प्रसार तथा अधिकाधिक लाभार्थियों को संतृप्त/लाभान्वित व्यक्तियों की सूचना जिला प्रोबेशन कार्यालय में उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें, जिससे कि सूचना मिशन शक्ति स्प्रडशीट पर अपडेट की जा सके।

Post a Comment

0Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Post a Comment (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top