रिपोर्ट ललन बाग़ी
रसड़ा (बलिया) रसड़ा-जाम गांव मार्ग के महराजपुर गांव के समीप रविवार की सुबह तेज रफ्तार बाइक सवार की टक्कर से साईकिल सवार मजदूर प्रभुनाथ राम (45) निवासी खड़सरा गंभीर रूप से घायल हो गया। मजदूर साईकिल से मजदूरी करने के लिए रसड़ा आ रहा थे कि जाम की तरफ आ रही बाइक सवार ने उनकी साईकिल को टक्कर मार दी। जिससे गंभीर रूप से घायल प्रभुनाथ को रसड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से गगम्भीर स्थित देखते मऊ के लिए रेफर कर दिया गया।
