प्रदीप कुमार पाण्डेय।
गाजीपुर।अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत आज दिनांक *18.12.2024* को उ0नि0 अजय कुमार मय हमराह द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर *करमहरी बार्डर* के पास से अभियुक्त *पीयूष दुबे पुत्र सुभाष दुबे* निवासी ग्राम कटसरिया थाना मोहनिया जिला कैमुर भभुआ बिहार उम्र करीब 24 वर्ष को गिरफ्तार किया गया, जिसके पास से *01 अदद देशी तमन्चा 12 बोर मय 02 अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर* बरामद हुआ । गिरफ्तारशुदा अभियुक्त के विरूद्ध थाना स्थानीय पर *मु0अ0सं0- 359/2024 धारा- 3/25 आयुध अधिनियम* का अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उ0नि0 अजय कुमार मय हमराह उपस्थित रहे।
