गाजीपुर में आयोजित हुआ उपकरण वितरण कार्यक्रम
प्रदीप कुमार पाण्डेय
गाजीपुर। समग्र शिक्षा अभियान के तहत आज विकास खंड मोहम्मदाबाद के बेसिक पाठशाला प्रांगण में बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा दिव्यांग बच्चों के लिए निशुल्क उपकरण वितरण शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में 6 से 14 वर्ष के कक्षा 1 से 8 तक अध्ययनरत विशेष आवश्यकता वाले बच्चों को ट्राई साइकिल, व्हील चेयर, कान की मशीन, बैसाखी, ब्रेल किट और हो रोलेटर जैसे उपकरण वितरित किए गए।
कार्यक्रम के आयोजक बेसिक शिक्षा विभाग गाजीपुर के अनुपम गुप्ता, जिला सामान्य समेकित शिक्षा, भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम और वित्त तथा लेखा अधिकारी अभिषेक यादव रहे। इस अवसर पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी हेमंत राव भी उपस्थित थे। मंच का संचालन राम प्रकाश ने किया। मुख्य अतिथि के रूप में खंड विकास अधिकारी यशवंत राव ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई, जबकि एसडीआई दीनानाथ साहनी और एडियो आईएसबी संजय सिंह भी कार्यक्रम में मौजूद रहे।
इस संबंध में प्रशिक्षण कार्यक्रम 4 अक्टूबर 2024 को आयोजित किया गया था, जिसमें 137 दिव्यांग बच्चों का चयन किया गया था। चयनित बच्चों को आज दिनांक 16 दिसंबर 2024 को उपरोक्त उपकरण दिए गए। कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि ने सभी का आभार व्यक्त किया।

