महर्षि टाइम्स
बलिया। जिलाधिकारी श्री प्रवीण कुमार लक्षकार की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभागार में शिवपुर दियर नम्बरी से प्रानपुर होते हुए बिहार बॉर्डर तक सड़क निर्माण के संबंध में संबंधित किसानों के साथ विक्रय दर निर्धारण समिति की बैठक संपन्न हुई।
शिवपुर दियर नम्बरी से प्रानपुर होते हुए बिहार बॉर्डर तक सड़क निर्माण के लिए ग्राम-शिवपुर दियर नम्बरी, शिवपुर दियर गंगबरार शुमाली तथा प्रानपुर के कास्तकार/ किसानों की आपसी सहमति से भूमि क्रय करने लिए बैठक हुई।
बैठक में अपर जिलाधिकारी श्री डी0पी0 सिंह, अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे/ प्रभारी नगर मजिस्ट्रेट श्री राजेश कुमार गुप्ता एवं अधिशासी अभियंता श्री केशरी प्रकाश सहित अन्य संबंधित अधिकारी तथा कास्तकार/किसान उपस्थित रहें।
