प्रदीप कुमार पाण्डेय।
गाजीपुर। मोहम्मदाबाद स्थित एचडीएफसी बैंक की शाखा का पुनः उद्घाटन किया गया। इस मौके पर बैंक के रीजनल हेड, आर्यका अखौरी ने फीता काटकर उद्घाटन किया। उद्घाटन समारोह में जोनल हेड मनीष टंडन, क्लस्टर हेड कृष्णा मिश्रा, जमानियां ब्रांच के मैनेजर मोहम्मद इमरान, गाजीपुर ब्रांच के मैनेजर निशिकांत राय और मोहम्मदाबाद ब्रांच के मैनेजर सैयद अस्करी सहित अन्य बैंक अधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में जिले के प्रतिष्ठित नागरिक और पुराने ग्राहक भी शामिल हुए।
उद्घाटन के दौरान जिला अधिकारी ने बैंक की लॉकर और गोल्ड लोन सेवाओं के बारे में जानकारी ली और इनकी महत्वता पर जोर दिया। उन्होंने बैंक प्रबंधन को ग्राहकों की आवश्यकताओं का ध्यान रखने की सलाह दी। शाखा के पुराने ग्राहकों ने भी बैंक की सेवाओं की सराहना की और बताया कि उन्हें कभी भी लेन-देन में कोई परेशानी नहीं आई।
एचडीएफसी बैंक के प्रतिनिधि दीपू वर्मा ने बताया, "हमने शाखा का विस्तार किया है और हमारा उद्देश्य भविष्य में इसे गाजीपुर जिले की सबसे बड़ी शाखा बनाना है।" मोहम्मदाबाद ब्रांच के मैनेजर ने यह भी बताया कि अब शाखा में लॉकर की सुविधा भी उपलब्ध है, जिससे ग्राहकों को सुरक्षित जमा सेवाओं का लाभ मिलेगा। इस पुनः उद्घाटन के माध्यम से बैंक ने अपने ग्राहकों को बेहतर सेवाएं प्रदान करने का वादा किया है और यह सुनिश्चित किया है कि भविष्य में ग्राहकों को कोई असुविधा नहीं होगी।
