बलिया । निर्बल इंडियन शोषित हमारा आम दल “निषाद पार्टी” के तत्वावधान में निकली जा रही “संवैधानिक अधिकार रथयात्रा” कल दिनांक 01 जनवरी 2025 दिन मंगलवार को तेंतीस वें (33 वें) दिन मा० राष्ट्रीय अध्यक्ष-निषाद पार्टी एवं कैबिनेट मंत्री (मत्स्य विभाग) डॉ संजय कुमार निषाद जी के नेतृत्व में जनपद बलिया में यात्रा प्रवेश करेगी।
01 जनवरी 2025 की यात्रा का रूट मैप
मा० मंत्री जी यात्रा निरीक्षण भवन से रेवती नगर पंचायत से सहातवार नगर पंचायत से केवरा बाज़ार से बांसडीह कचहरी (पद यात्रा) से बांसडीह में भारत रत्न डॉ भीम राव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण से हालपुर से सुल्तानपुर चट्टी से मुड़ियारी (जनसभा) से सिन्दरपुर से बेलथरा रोड होते हुए जनपद मऊ के लिए यात्रा प्रस्थान करेगी।



