फाइल फोटो मृतक अवधेश कुमार
रिपोर्ट रजनीश श्रीवास्तव
सिकंदरपुर (बलिया) - सिकंदरपुर थानाक्षेत्र के बलिया सोनौली राज्यमार्ग स्थित गांधी इण्टर कालेज से कुछ दूरी पर अज्ञात कारणों से बाइक पलटने से अवधेश कुमार (50) वर्ष की मौत हो गयी। बताया जाता है की अवधेश कुमार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकंदरपुर पर वार्ड ब्वाय के पद पर कार्यरत थे। बुधवार की रात्रि खेजुरी थाना क्षेत्र के कचबचिया गांव में अपनी भाजी की शादी में शामिल होने अपनी पत्नी मालती संग शामिल होने गए थे। मांगलिक कार्यक्रम के बाद गुरुवार को अपनी पत्नी संग बाइक से अपने घर सिकंदरपुर आ रहे थे अभी वह सिकंदरपुर स्थित गांधी इंटर कालेज से कुछ दूरी पर थे तभी अचानक उनकी बाइक गढ्ढे में गिर गयी। हालांकि किसी ने बाइक कैसे गिरी देखा नही। पीछे से आ रहे राहगीरों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सिकंदरपुर पहुचाया जंहा चिकित्सको ने अवधेश कुमार को मृत्यु घोषित कर दिया वही मालती देवी की हालत नाजुक होने पर जिलाचिकित्सालय बलिया भेज दिया। सूचना पाकर मौके पर पहुची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बलिया भेज दिया। मौत की सूचना पर सैकड़ो की संख्या में लोग अंतिम दर्शन के लिए अस्पताल पहुच गए।


