प्रदीप कुमार पाण्डेय।
गाजीपुर। जनपद के यूसुफपुर थाना कोतवाली मोहम्मदाबाद स्थित माता महाकाली मंदिर परिसर में शुक्रवार की देर शाम को माता महाकाली का भव्य श्रृंगार किया गया। इस अवसर पर विधिपूर्वक हवन पूजन किया गया और छांगुर प्रसाद तिवारी के देखरेख में धार्मिक अनुष्ठान भी आयोजित किया गया। श्रद्धालु भक्तों ने माता महाकाली के दरबार में विश्व कल्याण की प्रार्थना करते हुए हवन पूजन किया।
इस धार्मिक अवसर पर लोकगीत कलाकारों द्वारा भजन-कीर्तन का आयोजन भी किया गया। इसमें प्रसिद्ध गायक राजेंद्र शर्मा ने "चलो बुलावा आया है" गाकर श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। इसके बाद मुन्ना शर्मा ने "बड़ा निक लागेला माई के मंदिर" गीत प्रस्तुत किया, जो भक्तों को झूमने पर मजबूर कर दिया। गायक आरजू आंचल ने "यूसुफपुर वाली मैं महाकाली" भजन प्रस्तुत किया, जिसे सुनकर लोग झूमने लगे और माहौल पूरी तरह से भक्ति में रंग गया।
मंदिर परिसर में देर रात तक भंडारे का आयोजन चलता रहा, जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालु भक्तों ने माता रानी का प्रसाद ग्रहण किया। इस आयोजन में उपस्थित मुख्य रूप से दीपू वर्मा, विजय केसरी, गुड्डू शर्मा, बलराम जी जायसवाल, राकेश प्रजापति, भरत शर्मा, प्रिंस शर्मा, विनोद मद्धेशिया जैसे प्रमुख लोग शामिल थे। पूरे वातावरण में भक्ति और श्रद्धा का माहौल था, जिससे भक्तों का उत्साह दोगुना हो गया।

