रसड़ा में अतिक्रमणकारियो पर कार्यवाई अतिक्रमण हटाये जाने पर मची खलबली

MAHARSHI TIMES
0





नगर में  सड़क के पटरी  व नाले पर लगे फुटपाथ के दुकानो को अतिक्रमण के तहत हटावाया गया 

महर्षि टाइम्स 

रसड़ा (बलिया) अतिक्रमण  हटाओ अभियान  के तहत जिलाधिकारी के निर्देश पर  प्रशासन के रसड़ा एसडीएम संजय कुशवाहा  पुलिस प्रशासन के सी ओ फहीम कुरेशी कोतवाली प्रभारी व चौकी प्रभारी  पुलिस तथा नपा के ई ओ सफाई कर्मी(सुपर) नपा के अन्य कर्मी शनिवार को सायं अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत  एक का एक फुटपाथ पर व दुकानो के आगे अधिक बढ़ा कर लगे दुकान को हटाने लगे जिसे खलबली मच गयी।  जो दुकानदार, वारिस धूप से बचने के लिए छज्जा लगाये थे ग्राहको बैठने के लिए बेंच जो लगाये थे तोडने लगे जिससे हड़कम्प मच गया कहने को ये बढा कर अतिक्रमण करने वाले के  दुकानदार अपना दुकान के आगे छज्जा हटा रहे फुटपाथी रोजी रोजगार कर जीवन यापन करने वाले अपनी समान व छज्जा हटा रहे थे किन्तु  नपा के सफाई कर्मी  हाथ मे लिए लाठी डंडे झाड़ू से जबरिया पीट पीट कर तोड़ देते थे अतिक्रमण हटाते समय उतरी पुलिस चौकी प्रभारी से दुकानदार अपील करते हुए कह रहे  थे कि हम अपना छज्जा हटा ले रहे है बावजूद चौकी इंचार्ज जोर से चिल्लाता हुआ वे डाटता हुआ इन सफाई कर्मचारियो से झाड़ू लाठी डंडे से तोड़वा रहा था जबकी इंचार्ज से समाजिक लोग व नेता भी रिक्वेस्ट कर कह रहे थे कि साहब ये सब हटा रहे है ये लोग अपना छज्जा व दुकान हटा लेगे लेकिन वर्दी के रोब में एक नही सुना और इनके सफाई कर्मचारियो को रोकने के बजाय और सह देकर  कम पूजी पसारी से अपना जीविकोपार्जन करनेवाले दुकानदारो के समान तहस- नहस कर दिया गया जबकी उत्तरी पुलिस चौकी का बाउंड्री बाल भी नाले के बाहर तक बनाया गया है अतिक्रमण के दायरे में है। बताते दे कोतवाली के बाउंड्री के बाहर अर्से समय से चाय बेचकर गुजर बशर करनेवाले वाला पूर्ण रूप से दिव्यांग (विकलांग) व्यक्ति राम जी का चौकी बेच सब तोड़ा डाला गया । यह है कि नगर बाजार में फुटपाथी जीवन यापन करनेवाले वाले शासन के आला मंत्री विधायक सांसद व सरकार के मुख्य पदो पर बैठे रहनुमाओ व सरकारी पे, पारिश्रमिक, ( तलब तनख्वाह )मानदेय पर कार्य करने वाले नौकर शाह व न्याय करने वाले सरकारी न्यायमूर्ति  को यह दिखायी नही देता है कि  दबंग किस्म व्यक्ति भूमि माफिया, सरकारी भूमि जमीन के आलावा कमजोर असहाय व्यक्ति के जगह जमीन पर अतिक्रमण कर रखा है कितने कमजोर असहाय लोग का घर से बेघर कर रखा है। उनका भूमि जमीन निजी होते हुए भी उनका नही है। इस संबंध में। एक उदाहरण है कि सरकार के बिजली विभाग के रीडिंग लेने वाले कर्मी  की तो कार्यालय में बैठा हो। बैठे बैठे रीडिंग पर विल बना डालता है। वैसे ही प्राइमरी व मिडिल के मास्टर टीचर्स यानी उसे जब बी एल ओ का कार्य मिलता है तो  चुनाव आने के पूर्व जनगणना करते है उस समय वह एक जगह टोले मोहल्ले में अपने खास दुकानदार के दुकान पर या खास किसी घर वाले के लोग यहां  बैठकर उस व्यक्ति के घर के आसपास के घरो के लोगों  का जनगणना कर डालते है उसी  शासन के रहनुमा तथा ये एक जगह बैठे बैठे शासन के रहनुमा  व न्याय करने वाले  न्यायमूर्ति  अतिक्रमण हटाने का आदेश निर्देश डे डालते है अतिक्रमण  अतिक्रमण  आप को बता दे नगर के ड्रेनेज विभाग  सिच्चाई विभाग के मुख्य नाले पर पांच बार से नगर का अपने बैमनस्ता के चलते चेयर रहा  बशिष्ठ सोनार अपने बैमनस्ता के चलते नाले पर  अतिक्रमण कर पक्का मकान दुकान बना कर अर्से समय से कब्जा किया है सर्वोच्च न्यायालय कोर्ट का आदेश है कि सार्वजनिक स्थान पर अतिक्रमण करना कानून अपराध है अतिक्रमण नही कर सकते यह इन आला सरकारी नौकर शाह को नही दिखाई देता चाहे वह जिला का हो या स्थानीय प्रशासन का हो बस इन्हें फुटपाथ पर अपना जीविकोपार्जन के लिए दुकान लगाकर  जीने खाने वाले का अतिक्रमण हटाने का आदेश का पालन करना होता है यह अतिक्रमण लगभग एक सप्ताह यानी छ: रोज चलाया जायेगा  छ: दिवसीय अतिक्रमण हटाओ अभियान  जो नपा के ई ओ के  पास किसी दिन किसी एरिया में अतिक्रमण का डंडा चलेगा ई ओ ने यह भी चेतावनी दी की हटाने के बाद अतिक्रमण करने वाले पर जुर्माना के साथअन्य कार्यवायी की जा सकती है


Post a Comment

0Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Post a Comment (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top