महर्षि टाइम्स
नगरा(बलिया) नगर पंचायत नगरा द्वारा पांच लाख की लागत से निर्मित दो सामुदायिक शौचालय का लोकार्पण नगर पंचायत अध्यक्ष इंदु देवी तथा अधिशासी अधिकारी टीएन सिंह की ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया. नगर पंचायत के वार्ड नंबर 10 थाना परिसर और वार्ड नंबर 15 पुरानी दुर्गा मंदिर के समीप स्वच्छ भारत मिशन के तहत बने आधुनिक शौचालय का लोकार्पण किया. इस मौके पर अध्यक्ष इंदु देवी ने कहा कि वह नगर पंचायत के लोगों के हितों के प्रति प्रतिबद्ध है. सामुदायिक शौचालय बहू बेटियों का इज्जत घर है. इसके प्रयोग से अनेक प्रकार की बीमारियों से बचा जा सकता है. उन्होंने लोगों का आह्वान किया कि वह अनिवार्य रूप से सामुदायिक शौचालय का प्रयोग करके नगर को स्वच्छ और सुंदर बनाने में योगदान करें. स्वच्छता से अनेक बीमारियों से मुक्ति मिल जाती है. अधिशासी अधिकारी टीएन सिंह ने केंद्र और प्रदेश सरकार द्वारा चलाए जा रही कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि थाना परिसर और दुर्गा मंदिर के समीप बने दो सामुदायिक शौचालय पांच सीटर है. उन्होंने लोगों से अपील किया कि खुले में शौच ना जाए सामुदायिक शौचालय का उपयोग करें और अन्य लोगों को भी इसके लिए प्रेरित करें. इस मौके पर स्वच्छ भारत मिशन नगरीय के कार्यक्रम प्रबंधक हिमांशु केसरवानी, सभासदगण मुंशी यादव, डॉक्टर संजय सिंह, कृष्ण कुमार कुशवाहा, चंद्रभान, कुंज बिहारी, लाल बहादुर सिंह, राजेश पांडेय, अमरेंद्र सोनी, संदीप कुमार आदि रहे.।

