महर्षि टाइम्स
बलिया चितबड़ागांव। बलिया गाजीपुर मार्ग पर शुक्रवार की शाम चितबड़ागांव थाना के पास बाइक और कार की टक्कर में सवरजीत राजभर 32बर्ष पुत्र ओम प्रकाश राजभर ग्राम एकौनी थाना फेफना की इलाज़ के दौरान मऊ स्थित निजी अस्पताल में रविवार को मौत हो गई।
