जिला टास्क फोर्स पल्स पोलियो अभियान की बैठक हुई सम्पन्न।

MAHARSHI TIMES
0

       

                                    

 पं0कृष्ण बिहारी त्रिवेदी।

 गाजीपुर।  जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति शासी निकाय एवं जिला टास्क फोर्स प्लस पोलियो अभियान की बैठक कलेक्ट्रट सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में जननी सुरक्षा योजना कार्यक्रम के अन्तर्गत महिलाओ को निःशुल्क भोजन, दवा एव ड्राप बैक की सुविधा, ओ0पी0डी0, एवं अन्य बिन्दुओं पर समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश दिये। बैठक में प्लस पोलियो अभियान 08 दिसम्बर 2024 से 16 दिसम्बर 2024 तक चलाया जाना है जिसमें शून्य से 05 वर्ष तक के बच्चों को पोलियो ड्राफ पिलाया जायेगा जिस पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गयी। समीक्षा के दौरान उन्होने कहा कि हेल्थ वेलनेस सेन्टर पर आवश्यक दवाओ की उपलब्धता रहे, ओ0पी0डी0 का संचालन तथा नियमित रूप से सी0एच0ओ0 एवं एन0एम0 की उपस्थिति का निर्देश दिया। समस्त सी0एच0सी0, पी0 एच0सी0 पर सी0सी0टीवी कैमरा का संचालन रिकॉर्डिंग मोड पर रखने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने सम्बन्धित चिकित्सा अधीक्षको को हेल्थ वेनलेस सेन्टर की क्रियाशीलता बराबर चेक करते रहने का निर्देश दिया। समीक्षा के दौरान उन्होने जननी सुरक्षा योजनार्न्तगत गर्भवती महिलाओं के संस्थागत प्रसव के सम्बन्ध मे जानकारी लेते हुए इस कार्यक्रम के अन्तर्गत महिलाओ को निःशुल्क भोजन, तथा दवा एव ड्राप बैक की सुविधा के साथ-साथ 48 घण्टे रोके जाने के निर्देश दिये।     बैठक मे जिलाधिकारी ने ई-कवच,  जननी सुरक्षा योजना, जे0एस0वाई के भुगतान, मातृत्व मृत्यु दर की समीक्षा, परिवार कल्याण कार्यक्रम, टीकाकरण, आशा/जे एस वाई भुगतान, क्षय रोग नियंत्रण, कुष्ठ उन्मूलन, प्रधानमंत्री मातृ वन्दना योजना, आयुष्मान कार्ड, जन्म-मृत्यु पंजीयन,एवं अन्य बिन्दुओ पर विस्तारपूर्वक समीक्षा की। उन्होने कहा कि जो भी शासन की योजनाएॅ ंसंचालित है उसका शत-प्रतिशत क्रियान्वयन हो, कोई भी पात्र योजना से वंचित न रहे। बैठक मे समस्त एम0ओ0वाई0सी0 को निर्देशित किया गया कि सी0एच0सी0, पी0एच0सी0 पर फायर सर्विस लगाया जाय एवं नजदीकी अग्नि श्मन केन्द्र के अधिकारी का नम्बर अवश्य लिखा जाय तथा मरीजो के लिए बैठने की व्यवस्था एवं पेय जल की व्यवस्था सुनिश्चित करे। बैठक में जिलाधिकारी ने  मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया की पंजीकृत निजी चिकित्सालयों का सत्यापन कराया जाय एवं अवैध चल रहे चिकित्सालयों पर आवश्यक कार्यवाही करें। जिलाधिकारी ने जपनपदवासीयों से अनुरोध किया कि किसी भी व्यक्ति को सांप काटे तो उसके इलाज के लिए नजदीकी सामुदायिक केन्द्र पर इलाज कराये  झाड़ - फूक के चक्कर में न पडे़। बैठक में  मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार वैश्य,  मुख्य चिकित्साधिकारी, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी (एन एच एम),, समस्त एसम्बन्धित जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

Post a Comment

0Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Post a Comment (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top