रिपोर्ट प्रदीप कुमार पाण्डेय।
गाज़ीपुर। जनपद के थाना कोतवाली मुहम्मदाबाद अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग 31 पर एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें 60 वर्षीय महेंद्र विश्वकर्मा की टेंपो की टक्कर से मौत हो गई। यह हादसा स्थानीय थाना कोतवाली क्षेत्र के सुल्तानपुर चट्टी के पास हुआ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, महेंद्र विश्वकर्मा, जो सुल्तानपुर गांव के निवासी थे, सब्जी खरीदकर साइकिल से अपने घर लौट रहे थे। इसी दौरान गाजीपुर की दिशा से आ रही तेज रफ्तार टेंपो ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। टेंपो की टक्कर से महेंद्र सड़क पर गिर पड़े और गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर मौजूद लोग जब तक मदद के लिए पहुंचे, तब तक उनकी मृत्यु हो चुकी थी।
हादसे की सूचना मिलने पर कोतवाली प्रभारी शैलेष कुमार मिश्रा सहित पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही पुलिस ने टेंपो को भी अपने कब्जे में ले लिया है। मृतक के भतीजे अनिल ने घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई है और पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। यह हादसा लगभग शाम 6 बजे के आसपास हुआ था।
