महर्षि टाइम्स
रसड़ा (बलिया) रसड़ा क्षेत्र के रजमलपुर में आयोजित दो दिवसीय वालीबाल प्रतियोगिता का खिताबी मुकाबला शुक्रवार की रात महरी (बलिया) बनाम शाहबाजपुर के बीच खेला गया जिसमें महरी ने 6 प्वांइट से शाहबाजपुर को शिकस्त देकर खिताब अपने नाम कर लिया। प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि प्रमुख समाज सेवी जावेद अंसारी जाम ने विजेता व उप विजेता टीम को कप व अन्य पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इसके पूर्व इस प्रतियोगिता में कुल 16 टीमों ने प्रतिभाग किया जिसमें 12 टीमें नाक आउट से बाहर हो गईं। शाहबाजपुर ने 5 प्वाइंट से बर्रेबोझ को हराकर सेमी फाइनल में प्रवेश किया जबकि महरी ने गाजीपुर स्टेडियम को 6 प्वाइंटस से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। रेफरी की भूमिका नंदन, वृजेश कुमार, राकेश व लल्लन ने निभाई। कार्यक्रम संयोजक राजेश कुमार, बृजेश कुमार, सूरज, अभिषेक, करन, विश्वजीत, अविनाश कुमार, पुष्कर, धीरज, गोविंद आदि की सराहनीय भूमिका रही।
